अमनमणि
अमनमणि

अब इसे क्या कहेंगे कि प्रदेश के बड़े अफसर की चिंता पड़ोसी राज्य के मुख्यमंत्री के पितृ कार्य को श्री बद्रीनाथ धाम में निर्विघ्न संपन्न करवाने की रही परन्तु उनके इस पुनीत कार्य में एक अदने से अफसर ने पलीता लगा दिया। उत्तराखंड के अपर मुख्य सचिव श्री ओम प्रकाश ने जनपद पौड़ी, रुद्रप्रयाग एवं चमोली के जिलाधिकारियों को दिनांक 2 मई 2020 को जारी अपने कार्यालय आदेश में उत्तर प्रदेश के एक विधायक अमनमणि त्रिपाठी को 11 व्यक्तियों समेत को बद्रीनाथ व केदारनाथ यात्रा पर जाने की अनुमति प्रदान करने हेतु आदेश दिया। हालाँकि उप जिलाधिकारी चमोली श्री वैभव गुप्ता ने उनके काफिले को कर्णप्रयाग से बैरंग लौटा दिया। अब इस बारे में तो धर्माधिकारी ही प्रकाश डाल पाएंगे कि सन्यास ले चुके तपस्वी के पितृ कार्य में इन लोगो की कितनी परोक्ष अथवा अपरोक्ष  सहभागिता होनी चाहिए

अमर मणि

क्योकि शास्त्रों के अनुसार  पिता के पितृ कार्य को बेटा अथवा कोई पारिवारिक सदस्य ही करता है  मगर यहाँ  विधायक और उनके साथ आये  काफिले में  कोई भी स्वर्गीय आनंद सिंह बिष्ट का बेटा तो छोड़िए दूर का रिश्तेदार भी नहीं था  तो फिर इन्हें क्यों पास बनाकर दिया गया । वैसे तो  वैधानिक रूप से उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी का उनके स्वर्गीय पिता श्री आनंद सिंह बिष्ट से उनका पारिवारिक संबंध उसी दिन समाप्त हो गया था  जिस दिन उन्होंने सन्यास‌‌‍ दीक्षा   ली थी । ऐसे में उत्तर प्रदेश एक विवादित विधायक का उनके पिता के कार्य हेतु दल बल के साथ आना और अपर मुख्य सचिव श्री ओम प्रकाश का अपने कार्यालय-आदेश में यात्रा का कारण उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री के स्वर्गीय पिता के पितृ कार्य का हवाला देना कई प्रश्न खड़े करता है. ऐसे में जबकि लॉकडाउन के चलते यात्रा करने पर प्रतिबन्ध है यह प्रयास उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्य नाथ के नाम पर कुछ और ही गोटियाँ बैठाने का प्रयास लगता है। उल्लेखनीय है की उत्तर प्रदेश के विवादित विधायक अमनमणि त्रिपाठी पर सी.बी.आई द्वारा अपनी पत्नी सारा सिंह के हत्या का आरोप है. इनके पिता अमरमणि त्रिपाठी कवियत्रि मधुमिता त्रिपाठी की हत्या में आजीवन कारावास में हैं  जिन्हें साल २०१२ में एक पेशी के लिए देहरादून से गोरखपुर ले जाया गया था उसके बाद से वह कहाँ  हैं यह भी शोध का विषय  (लिंक देखें ) हो सकता  है ? कवियत्रि मधुमिता त्रिपाठी के गर्भ में पल रहे बच्चे का का डी.एन.ए अमरमणि त्रिपाठी से मैच पाया गया था ।

 राका हो या ओम प्रकाश चलते हैं यूपी साथ

सवाल ये है कि सपा से लेकर भाजपा तक इतना सारा रायता फेलाने वाले पूर्व सपा विधायक अमनमणि और हमारे अपर मुख्य सचिव श्री ओम प्रकाश के बीच कौन सी खिचडी पका रही है यह तो मेरी सरकार ही जाने.

 

#aam_aadmi #importance Compulsions ##virus #yogi_adityanath #omprakash #ammani_tripathi #uttarakhand #uttarpradesh #corona #stayhome #fight_against_corona #lockdown #india_fight_corona #coved_19

 

https://jansamvadonline.com/weekend/the-last-man-on-earth/