फोटो-28 सी-
——————————————–
देहरादून, इंटरनेशनल महिला दिवस के अवसर पर त्रिकोण सोसाइटी और दा ढाल फाउंडेशन पहली उत्तराखंड महिला बाइक रैली का आयोजन करेगी। यह रैली हमारे देश के शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि भी होगी। 55 किलोमीटर की यह रैली सुबह 9ः30 बजे राजभवन से शुरू होकर हरिद्वार रोड पे नैचरोविल्ले पे ख़तम होगी। रैली का शुभारंभ उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्या करेंगी।
महिला बाइक रैली के बारे में जानकारी देते त्रिकोण सोसाइटी की डायरेक्टर डा. नेहा शर्मा। |
उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में त्रिकोण सोसाइटी की डायरेक्टर डा. नेहा शर्मा ने कहा कि “इस रैली के माध्यम से न सिर्फ लोगों को पता चलेगा की हम नए ज़माने की महिलाये हैं जो सारे कार्य में पुरुषों से कंधे से कन्धा मिला के चल सकती हैं बल्कि यह रैली पर्यावरण को बचने एवं उत्तराखंड के एडवेंचर टूरिसम को बढ़ाने में भी मदद करेगी”। उन्होंने कहा कि इस रैली के लिए अभी तक दिल्ली, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़ और अन्य जगह की करीब 250 महिलाओ ने पंजीकरण करवा लिया है। रैली में भाग लेने वाली सभी प्रतिभागियों को 10,000 मूल्य तक का सामान प्रदान किया जायेगा और प्रथम पांच विजेताओं को 12,000 मूल्य तक का सामान भेंट किया जायेगा। पत्रकार वार्ता में दा ढाल फाउंडेशन की संस्थापक मेघा भट्ट एवं थ्रिल जोन ट्रस्ट के डायरेक्टर पी. सी. कुशवाहा भी मौजूद रहे।