देहरादून,  प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय देहरादून में खटीमा गोलीकाण्ड की बरसी पर प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने राज्य निर्माण आन्दोलन में 1 सितम्बर को खटीमा गोलीकाण्ड में शहीद हुए आन्दोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य का सपना आन्दोलन के शहीदों की शहादत के कारण साकार हो पाया उत्तराखण्ड राज्य शहीद आन्दोलकारियों की धरोहर है जिन्होंने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर राज्य निर्माण में अहम भूमिका का निर्वहन किया जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड का जनमानस उनके इस महान बलिदान को शत-शत् नमन करता है। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ने यह भी कहा कि राज्य निर्माण आन्दोलन में खटीमा गोलीकाण्ड के शहीदों की बडी भूमिका रही है तथा खटीमा में हुए गोली काण्ड राज्य आन्दोलन की जनभावना से जुडा हुआ स्थान है परन्तु आज सत्ताधारी दल द्वारा शहीद स्थल के लिए चयनित भूमि को अन्यत्र स्थान्तरित करने का प्रयास किया जा रहा है जो शहीदों का अपमान होगा उन्होंने खटीमा स्थित शहीद स्मारक के लिए आवंटित भूमि पर शीघ्र भव्य शहीद स्मारक बनाये जाने की भी मांग की।

कांग्रेस 2 सितंबर को देगी पार्टी मुख्यालय में मसूरी काण्ड के शहीदों को श्रद्वांजलि

 उत्तराखण्ड प्रदेश कांगे्रस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में उत्तराखण्ड कांगे्रस कल प्रातः 11.00 बजे मसूरी गोली काण्ड की 26वीं वरसी के अवसर पर इस काण्ड में शहीद हुए आन्दोलनकारियों को भावभीनी श्रद्वांजलि अर्पित करेगी। विजय सारस्वत ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इस मौके पर जहाॅ उत्तराखण्ड के महान शहीदों का स्मरण किया जायेगा वहीं मौजूदा भाजपा सरकार द्वारा आन्दोलनकारियों की पिछले तीन वर्षों मंे लगातार की जा रही उपेक्षा और अपमान पर नाराजगी जाहिर की है। विजय सारस्वत ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले तीन सालों से जहाॅ राज्य आन्दोलनकारियों का चिन्हिकरण रोक दिया है वहीं आन्दोलनकारियों के 10 प्रतिशत आरक्षण को लेकर कांगे्रस सरकार द्वारा लिये गये फैसले पर मौन सादे बैठी है।
विजय सारस्वत ने बताया कि मूसरी काण्ड की 26वीं वरसी के अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का एक दल प्रदेश कांगे्रस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप के नेतृत्व में शहीद स्थल मसूरी जायेगा और अवसर पर दिगवंत शहीदांे को श्रद्वांजलि अर्पित करेगा।

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप, उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना, महामंत्री राजेन्द्र शाह, महामंत्री नवीन जोशी, पूर्व मंत्री अजय सिंह, महामंत्री पी.के. अग्रवाल, महामंत्री गोदावरी थापली, पूर्व विधायक राजकुमार, विषेश आमंत्रित सदस्य सुभाश चैधरी, गरिमा दसौनी, डाॅ0 प्रतिमा सिंह, रीता पुष्पवाण, संदीप चमोली, अभिशेक सिंह, देवेन्द्र सती, नवीन पयाल, सुनित सिंह राठौर, सीताराम नौटियाल, नेता प्रतिपक्ष पार्शद दल डाॅ0 विजेन्द्र पाल, मोहित नेगी, भूपेन्द्र नेगी, गौतम सोनकर, विजय रतूडी मोन्टी, अजय रावत, राॅबिन पंवार, संदीप कुमार, आयुश सेमवाल, नवनीत कुकरेती, सूर्य प्रताप राणा, अभिनन्दन षर्मा, प्रिंस षर्मा, अजय नेगी, विकास नेगी, मोहन काला, विषाल मौर्य, सुधीर सुनेहरा आदि उपस्थित थे।