उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने रात्रि 11:00 बजे राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंप दिया है और इसी के साथ लगभग 4 महीने तक ही वह अपनी गद्दी संभाल पाए।
राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात की इस दौरान उनके साथ उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, बिशन सिंह चुफाल, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे भी मौजूद रहे। रावत ने अपने संबोधन में गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया.
रुंधे हुए गले ने कहा सब कुछ।
राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद जब तीरथ सिंह रावत प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे तो इस दौरान उन्होंने रुंधे हुए गले के साथ अपनी बात रखी जिससे यह तो स्पष्ट लग रहा था कि यदि बात स्वेच्छा से नहीं बल्कि दबाव में ही दिया गया है। हालांकि तीरथ सिंह रावत ने कहा कि मैं कोविड-19 होने के कारण चुनाव नहीं लड़ पाया और यहां तक जो आज में पहुंचा हूं उसके लिए मैं पुनः प्रधानमंत्री और ग्रह मंत्री का आभार व्यक्त करना चाहता हूं और बस इतना सा बोलने के बाद तीरथ सिंह रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म कर दी।