देहरादून, 2 सितम्बर 2020 को एस एफ़ आई उत्तराखंड राज्य कमेटी के द्वारा देहरादून जिला जिलाधिकारी के माध्यम से शिक्षा मंत्री भारत सरकार को ज्ञापन भेजा गया।उन्होने बताया कि राज्य भयंकर संक्रमण के दौर से गुजर रहा है ।साथ ही भारी वर्षा और भूस्खलन के कारण राज्य के अधिकांश मार्ग अवरुद्ध हैं। कोविड-19 के गाइडलाईन के अनुरूप राज्य की परिवहन व्यवस्था या तो ठप्प या फिर बहुत मंहगी है। इसके के साथ ही आवागमन तथा ठहरने आदि समस्या के साथ ही संक्रमण काल के कारण अधिकांश परिवारों की आर्थिक हालात ठीक नहीं है। इस परीक्षा को तत्काल करवाने का सर्वाधिक नुकसान गरीब ,पहाडी़ क्षेत्र मे रह रहे छात्रों को होगा क्योंकि कन्कटिविटी, संसाधन ठप होने की सर्वाधिक मार इसी समाज पर पड़ रही है
अतः हमारा आपसे निवेदन रहेगा कि परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों एवं उनके परिवारजनों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए स्थिति सामान्य होने तक एनईईटी, आईटीटी,जेईई परीक्षाओं को स्थगित किया जाए। इस अवसर पर राज्य सचिव हिमांशु चौहान, प्रदेश अध्यक्ष नितिन,अमन कण्डारी, मोहित बिष्ट, संजय कुनिया आदि लोग मौजूद रहे।
#sfiuttarakhand