नैनीताल, 14अप्रैल: हाल मे संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में ऋषिकेश से जीते भाजपा विधायक प्रेमचंद अग्रवाल को उच्च न्यायालय द्वारा नोटिस भेजा गया है।

सनद रहे कि ऋषिकेश से उजपा नेता कनक धनाई ने उन पर इल्जाम लगाते हुए कहा था कि चुनाव के दौरान माननीय विधायक द्वारा आदर्श आचार संहिता का मखौल उड़ाते हुए विधानसभा में लोगों को सरकारी चैकों का वितरण किया गया। कनक द्वारा उनके द्वारा बांटें गये चेक को बतौर सबूत कोर्ट में पेश किया गया है।

उक्त मामले का संज्ञान लेते हुए माननीय न्यायालय ने विधायक को नोटिस जारी करते हुए 26 मई 2022 को कोर्ट में पेश होने के निर्देश दिये हैं।

क्या था यह पूरा मामला …… जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें

https://jansamvadonline.com/poltics/use-of-government-funds-for-electoral-gains-dhanai-will-challenge-in-the-high-court/

#विधानसभाचुनाव #ऋषिकेश #भाजपाविधायक #प्रेमचंदअग्रवाल #उच्चन्यायालय #उजपा #कनकधनाई #आदर्शआचारसंहिता #सरकारीचैकों #नोटिस#Assembly_Election #Rishikesh #BJP_MLA #Premchand_Aggarwal #High Court #Ujpa #Kanak_Dhanai #Model_Code of Conduct #Govt_Checks #Notice