उत्तराखंड में कोरोना कहरः कोरोना संक्रमितों की संख्या 602 पहुंची
देहरादून, उत्तराखंड में कोरोना जमकर कहर बरपा रहा है। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। शुक्रवार अपरान्ह दो बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 602 हो चुकी है। आज अल्मोड़ा में 15, बागेश्वर और टिहरी में आठ, देहरादून में 54, हरिद्वार व ऊधमसिंह नगर में चार, नैनीताल, पौड़ी व रुद्रप्रयाग में दो और पिथौरागढ़ में एक संक्रमित केस मिला है। आज मिले सभी पॉजिटिव प्रवासी हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों का आकड़ा 602 पहुंच गया है। इसमें 89 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा जा चुका है।
जो लोग अपने घर वापस आ रहे हैं उन्हें प्रवासी क्यों कहा जा रहा है ? वो रोजी रोटी की तलाश में गए थे बाहर कमाने के लिए अब जब मुसीबत में हैं तो अपने घर को ही तो वापस आएंगे। आज बहुत से लोग कह रहे हैं कि बाहर से आने वाले कोरोना ल रहे हैं अरे वो जानबूझ कर ले रहे हैं क्या कोरोना। कौन चाहेगा कि उसे ऐसी बीमारी हो जाये जो उसे सबसे अलग थलग कर दे। मानवता रखिये मन में। अगर कोई बाहर से आ रहा है तो सरकार की जिम्मेदारी है कि उसे 15 दिन के लिए कुआरन्टीन करे पूरी सुरक्षा के साथ लेकिन वो ऐसा करने के बजाय प्रवासी बनाम स्थानीय करवा रही है।
याद रखिये आप जिन लोगों को प्रवासी कहकर कोरोना लाने का इल्जाम दे रहें हैं ये वही लोग है जो अपना श्रम बेचकर अपने घरों में पैसा भेजते हैं तब उनका घर चलता है, किसी को बीमारी का इलाज करवाने शहर जाना हो तो उनका आशियाना ही पहाड़ से गए लोगों का ठिकाना होता है, गांव में किसी की शादी ब्याह का अवसर हो या मंदिर बनवाने हो या फिर रामायण या अन्य धार्मिक अनुष्ठान तो इन बाहर गए लोगों से ही उम्मीद की जाती है कि आर्थिक सहयोग करेंगे और वो करते भी हैं।
अगर सवाल करने हैं दोष देना है तो सरकारों को दो जो आज तक पलायन नही रोक पाई, जिसने अच्छे स्कूल नही खोले पहाड़ों पर, जो रोजगार नहीं दे पाई कृपया उन लोगों को दोष न दें आज उन्हें आपके प्यार और अपनेपन की जरूरत है वो अपने घर नहीं आएंगे तो कहां जाएंगे।
प्रदेश के गढ़वाल व कुमाऊं मंडल के विभिन्न जिलों में मरीजों के मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार मरीजों के मिलने से विभाग की चिंता भी बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश के अल्मोड़ा जिले में 15, बागेश्वर में 08, देहरादून में 54, हरिद्वार में 04, नैनीताल में 02, पौड़ी में 02, पिथौरागढ़ में 01, रुद्रप्रयाग में 02, टिहरी में 08, यूएस नगर में 04 कोरोना संक्रमित मिले है। जबकि, दो कोरोना के पेशेंट प्राइवेट लैब में भी मिले हैं। लेकिन राहत की वाली बात है कि प्रदेश में अब तक 89 कोरोना संक्रमित लोग पूरी तरह से स्वस्थ होकर अस्पताल में डिस्चार्ज हो चुके हैं। विभाग को आज 1089 संदिग्ध मरीजों के सैंपलों की रिपोर्ट मिली है, जो निगेटिव आई है। जबकि, स्वास्थ्य विभाग ने 1489 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए आज भेजे हैं। प्रदेश में रिकवरी रेट 14 प्रतिशत के आसपास है।
https://jansamvadonline.com/in-context/epidemic-of-loot-here-is-bigger-than-corona/