देहरादून,29 फरवरी: शिक्षिका के घर पर काम करने वाली 15 साल की किशोरी का शव फ्लैट में संदिग्ध अवस्था में पडा मिला। परिजनों ने मौके पर पहुंच जमकर हंगामा किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार सुबह नेहरू कालोनी थाना पुलिस को सूचना मिली कि विधायक हास्टल के पास स्थित एक फ्लैट में 15 साल की किशोरी का शव पडा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही किशोरी के परिजन मौके पर पहुंचे और उन्होंने वहां पर जमकर हंगामा किया। उनका आरोप है कि शिक्षिका व उसके पति के द्वारा किशोरी के साथ मारपीट की गयी है। गत दिवस भी उसके साथ मारपीट की गयी थी जिसके बाद वह भागकर अपने घर आ गयी थी लेकिन थोडी देर बाद एक सिक्योटी गार्ड उसको वापस लेकर गया था। आसपास के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि किशोरी नई बस्ती रेसकोर्स की रहने वाली थी तथा दो तीन माह से ही यहां पर काम करने आयी थी। जिसका शव गुरूवार सुबह मिला। नेहरू कालोनी चैकी प्रभारी हेमा पुरोहित ने फोन पर सम्पर्क करने पर बताया कि फ्लैट अभिषेक लूथरा का है तथा अभिषेक लूथरा की पत्नी शिक्षिका है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक की पत्नी कुछ दिन पहले अपने मायके गयी हुई थी। गुरूवार प्रातः अभिषेक अपना सामान ऊपर के फ्लैट में रखने गया था जब वह वापस आया तो उसने किशोरी का मृत पाया। पुलिस मामले को सुसाइड बता रही है। परिजनों का आरोप था कि उनकी बेटी की मौत सुबह दस बजे हो गयी थी तथा उसका शव कोरोनेशन अस्पताल में पहुंचा दिया गया और एक बजे उनको इसकी सूचना दी गयी।