मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि नई जोड़ी गयी 7 ग्राम पंचायतो को रूर्बन मिशन योजना के अन्तर्गत विकसित करने हेतु मूलभूत सुविधाओं के विकास सम्बन्धित 14 बिन्दुओं पर हाउस होल्ड सर्वे किया गया था और उसमें जो व्यापक परिणाम प्राप्त हुए उस पर विस्तृत चर्चा करने हेतु बैठक का आयोजन किया गया है। उन्होनें कहा कि बैठक में ग्राम पंचायत जनप्रतिनिधियों तथा जनपद के विभिन्न अधिकारियों के माध्यम से विभिन्न बिन्दुओं के सम्बन्ध में विकास से सम्बन्धित जो नये विचार, सुझाव और कमियां सामने आयी हैं उन पर संज्ञान लेते हुए डीपीआर तैयार की जायेगी और अन्तिम डीपीआर को शीघ्रता से शासन को प्रेषित किया जायेगा। उन्होनें जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस को आंगनवाड़ी केन्द्रों के लिए स्थल का चयन मानक के अनुसार प्राथमिक विद्यालय, उच्चतर प्राथमिक विद्यालय व अन्य विद्यालय से लगा हुआ अथवा आसपास करने के निर्देश दिये, साथ ही ग्राम प्रधानों से विभिन्न विभागों के लिए योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए आवश्यकतानुसार भूमि की उपलब्धता और अन्य सहयोग करने की अपेक्षा की। उन्होंने सभी जनपदीय अधिकारियों को तीन दिन के भीतर आज बैठक में सामने आये नये बिन्दुओं पर संज्ञान लेते हुए अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित किये जाने वाले कार्यों की डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार करने के निर्देश दिये, जिससे समय से योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए शासन को परियोजना रिपोर्ट प्रेषित की जा सके।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी/परियोजना प्रबन्धक स्वजल प्रदीप पाण्डेय, मुख्य शिक्षा अधिकारी एस.बी जोशी, मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी, जिला पंचायतराज अधिकारी एम.जफर खान, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी उत्तम सिंह चैहान सहित पशु चिकित्सा अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई, लो.नि.वि, यू.पी.सी.एल, पेयजल निगम व जल संस्थान तथा सम्बन्धित ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
देहरादून, मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत की अध्यक्षता में विकासभवन सभागार में रूर्बन मिशन योजना के अन्तर्गत विधानसभा डोईवाला के अठूरवाला कलस्टर में नगर पालिका क्षेत्र में आई 4 ग्राम पंचायतों के स्थान पर चयनित की गयी 7 नई ग्राम सभाओं भोगपुर, कोड़सी, बागी, जीवनवाला, सारन्धरवाला, रखवाल गांव, गडूल की कार्ययोजना को अन्तिम रूप दिये जाने के सम्बन्ध में सम्बन्धित ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों और जनपद के विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक आयोजित की गयी।