देहरादून, उत्तराखण्ड अंतरिक्ष उपयोग केन्द्र से निष्कासित कर्मचारियों का धरना जारी है। कर्मचारियांे चेतावनी दी है कि उनकी मांगों पर यदि शासन प्रशासन शीघ्र कोई निर्णय नही लेता तो वे उग्र आन्दोलन करने को बाध्य होंगे।
शनिवार को धरना स्थल परेड ग्राउंड में निष्कासित कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। धरने में आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखण्ड मंे कर्मचारियों के हितों की पूरी तरह से अनदेखी की जा रही है। शासन में पूरी तरह से हिटलरशाही का बोल बाला है। शांतिपूर्वक अन्दोलन चलाने वालों की कोई सुनवाई नही हो रही है। उन्होने कहा कि प्रतिदिन निष्कासित कर्मचारियों का सामाजिक आर्थिक और मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जाती तो वे अपना आन्दोलन और तेज करंेगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। उन्होंने कहा कि वे भविष्य में आमरण अनशन करने जैसे कदम भी उठा सकते है। धरना में बैठने वालों मे शीला रावत, सोहन सिंह, दीपक भण्डारी, जंयत शाह, देवेन्द्र रावत, मोहन व अरूण शामिल थे।