बालिका सम्मान समारोह में उपस्थित लोग। 
देहरादून,  नगर निगम पे्रक्षागृह में ‘‘बेटी पढाओ, बेटी बचाओ कार्यक्रम के तहत् महिला संशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के सौजन्य से बालिका सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में निदेशक बाल विकास विभाग झरना कमठान ने उपस्थित बालिकाओं एवं विभिन्न विकासखण्डों से आये महिला संगठनों की भागीदारी पर प्रसन्नता व्यक्त की। कार्यक्रम में उन्होंने महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। 
कार्यक्रम में उपस्थित नगर निगम के मेयर सुनील उनियाल गामा ने बालिका शिक्षा  के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि दृढ इच्छाशक्ति एवं हौसले के बल पर आज बेटियां ऊचीं छलांग लगा रही है और आज बेटियां किसी से कम नही है। उन्होंने इस अवसर पर शिक्षा, खेल एवं विभिन्न क्षेत्रों में अव्वल स्थान स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं  को प्रशस्ति पत्र एवं प्रोत्साहन स्वरूप धनराशि के चैक भी वितरित किये साथ ही नवजात शिशुओं की माताओं को वैष्णवी किट भी वितरित किये गये।
नगर निगम में आयोजित बालिका सम्मान समारोह का दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय कारगी की बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत तथा रा.ई.का मेहूवाला की छात्राओं ने बेटी-पढाओ-बेटी बचाओ कार्यक्रम का नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जानकारी दी। इस अवसर पर डीआईटी के सौरभ बडोनी तथा वरूण शर्मा द्वारा बालिकाओं को कैरियर ‘कांउसिलिंग के सम्बन्ध में कई टिप्स दिये’ कार्यक्रम में सरोज ध्यानी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ को लेकर प्रेक्षागृह में उपस्थित सभी सदस्यों को संकल्प की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में सहभागियों द्वारा बैनर पर बेटी बचाओ बेटी पढाओ के लिए हस्ताक्षर अभियान के अलावा कु0 लक्की शर्मा की वाटस्एप्प पर भेजी कविता का पाठन, माया देवी द्वारा 181,100,1098 जैसी महिला व बच्चों की हेल्पलाइन की जानकारी, साना खान ने स्वच्छता संदेश, शिवांगी ने लिंग भेद, गुन्जन ने देशभक्ति, श्रष्टि ने गुरूजन सम्मान तथा विभा ठाकुर ने माॅ पर कवितागान किया। बालिका सम्मान समारोह में कक्षा 5 वी से कक्ष 6वीं शत् प्रतिशत् बालिकाओं के प्रवेश पर रा0प्रा0वि0 कारगीग्रान्ट प्रथम को 10 हजार, कक्षा 8वीं से 9वीं शत् प्रतिशत् प्रवेश पर, राइका मालदेवता, जीजीआईसी हरिपुर, जीआईसी सहसपुर, नालापानी, व मेहूवाला को 15 हजार  तथा 10वीं से 11वीं में शत्प्रतिशत् प्रवेश पर जीआइसी थानों के प्रधानाचार्य को 20 हजार की धनराशि चैकध्बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर हाॅकी टीम के पूजा भट्ट, शिवानी मेहता, शीतल, कविता बाफिला, रिंकी हिमानी, कोमल राणा, रजिया बानू, संजना, निशा, नीलम, काजल व पुष्पा को 5 हजार रू0 की प्रोत्साहन धनराशि एवं प्रमाण पत्र दिये गये, इसके अतिरिक्त बाॅक्सिंग में नीमा कोश्यारी, अर्चना शाही, लान टेनिस में कुहू अत्रे,हैंडवाल में वंशिका, किरण, वैष्णवी, अंजू को तथा कराटे में समृद्धि बहुगुणा, मनस्वी तथा अनन्या भट्ट को प्रोत्साहन धनराशि व प्रमाण-पत्र दिये गये। कार्यक्रम के तहत् कक्षा 12 में वर्ष 2017-18 में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली कु0 अनिता को 96.4 प्रतिशत् अंक प्राप्त करने पर 20 हजार की प्रोत्साहन राशि व प्रमाण-पत्र के आलावा शिवांगी, मनीषा, स्नेहा, मीनाक्षी, मेघा, विधि मैठाणी, अंजली रावत, सोनभट्ट, राखी सती व रेनू रावत को 5-5 हजार की प्रोत्साहन राशि व प्रमाण पत्र दिये गये। इसी प्रकार कक्षा 10वीं वर्ष 2017-18 की परीक्षा में अव्वल श्रृष्टि रयाल, नेहा, प्रियंका क्षेत्री, अपेक्षा बिष्ट, आकांशा चैहान, अंजली, शिवानी नौटियाल, लक्की शर्मा व इशिता प्रत्येक को 5-5 हजार रू0 की प्रोत्साहन धनराशि एवं प्रमाण पत्र दिये गयें कार्यक्रम के तहत बालिका शिक्षा पर बेहतर प्रदर्शन करने पर रा0प्रा0वि0 रायपुर, अजबपुर, जू.हा स्कूल माजरीग्रान्ट, बड़वा, लांघा विकासनगर प्रा.वि आमवाला, फुलसनी सहसपुर, रा.मा.वि नागथात, प्रा.वि. बिजउ कालसी, के आलावा चकराता के रा. प्रा वि. त्यूनी द्वितीय व प्रा.वि मन्दार के सुपरवाइजरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में परियोजना निदेशक विक्रम सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक यशवन्त सिंह चैहान, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास क्षमा बहुगुणा, देवेन्द्र थपलियाल, प्रियंका गर्ग समेत विभिन्न विकासखण्डों की बाल विकास परियोजना अधिकारियों के अलावा बाल विकास विभाग के कार्मिक एवं विभिन्न स्थानों से आये बालिकाएं एवं कार्यकत्रियां उपस्थित रहें।