निकाय चुनाव 2018 के अंतर्गत वार्ड संख्या 17 से उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी निर्दलीय प्रत्याशी सतेन्द्र भण्डारी ने आज शुभ मुहूर्त में अपना चुनाव कार्यालय खोल दिया। 
     वार्ड के कई सम्मानित वरिष्ठ नागरिकों  जिसमें सर्वश्री उमा प्रसाद ढोंडियाल ,आनंद शर्मा ,कुंदन नेगी,सुधीर वर्मा,विमला ढोंडियाल,राजपाल सिंह तोमर,कांता कुमारी, मुन्ना भाई जी, वेद प्रकाश,जे.एस. मखलोगा जी, प्रेम कुमार जी, सेयन जोशी जी,आर डी चमोली जी,प्रभा बहुगुणा,अनिल शर्मा जी के साथ कार्यालय का उद्घाटन किया।
  उद्घाटन के अवसर पर मौजूद वार्ड के तमाम वरिष्ठ नागरिकों ने सतेन्द्र भण्डारी को आशीर्वाद देते हुऐ कहा कि इस बार वह सब, तमाम राष्ट्रीय दलों का साथ छोड़ कर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी रहे निर्दलीय प्रत्याशी के साथ खड़े हैं और दिवाली के बाद हम सभी भण्डारी के साथ सभी गली- मोहल्लों में उनके पक्ष मतदान करने की अपील करने के लिए भी निकलेगें । सतेन्द्र ने आये सभी अपने साथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि समय कम रह गया है इसलिये सभी यह सोच कर कि वह “खुद” ही चुनाव लड़ रहे हैं जन संपर्क में जुट जायें। 
इस अवसर पर आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती, जयदीप सकलानी, अम्बुज शर्मा , टीनू ढोंडियाल, ज्योति अरोड़ा,रवि अरोड़ा,नरेश अरोड़ा,मयंक,राजू,सुनील ,गीता नेगी,बिमला ढोंडियाल बबली ध्यानी ,कुसुम ध्यानी,दिनेश  विनय रावत,संदीप गहलोत,मनोज रावत,इंद्रेश,सागर बनावल,सुनील वर्मा, मुकेश काला, विकास लोढ़ा, मनोज भण्डारी आदि मौजूद थे।
  रविवार 5 नवम्बर को टैगोर विला मंदिर से एक रैली का आयोजन भी तय किया गया जिसमें सभी साथियों को अधिक से अधिक संख्या में पहुचने का अनुरोध किया गया।