22 मार्च 2025, देहरादून, शनिवार की सुबह राजपुर रोड में स्थित एलोरास बेकरी की दोनों दुकानों में आग लग गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की पांच गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
शनिवार की सुबह एलोराज बेकरी में अचानक आग लग गई। बेकरी में आग लगने की वजह से आसपास की दो और को भी क्षति पहुंची है। आग लगने की वजह से बेकरी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। मिली जानकारी के अनुसार रात को एलोरास की शॉप पर आग लगी, जिसके बाद आग तड़के बगल की दो दुकानों तक पहुंच गई। जिससे दोनों दुकानों का सामान भी जलकर राख हो गया। फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है। वहीं बेकरी में आग लगने से मौके पर हड़कंप मच गया।
