देहरादून, 3 जुलाई राजकीय सेवाओं में 10% आरक्षण व चिन्हिकरण प्रक्रिया दोबारा प्रारंभ करने की मांग को लेकर राज्य आंदोलनकारियों का धरना शहीद स्मारक परिसर में 29 दिन भी जारी रहा। आज आंदोलनकारियों ने 10 तारीख के प्रदर्शन के लिए विभिन्न जिलों में दूरभाष के माध्यम से संपर्क किया। साथ ही यह भी तय किया गया कि जो आंदोलनकारी साथी स्वेच्छा से किसी भी तरह के न ज़िम्मेदारी लेना चाहता हो तो मंच के मुख्य संयोजक क्रांति कुकरेती से संपर्क कर सकता है। अगले 2 दिन में यह जिम्मेदारियां तय कर दी जाएँगी।
इस प्रदर्शन के नाम पर अगर कोई भी व्यक्ति किसी तरह की मदद या आर्थिक सहायता की मांग/बात करें तो कृपया फ़ोन नंबर 7017728425 पर संपर्क करने के बाद ही करे। सह संयोजक अम्बुज शर्मा ने बताया कि यह लड़ाई अब राज्यान्दोलन के सम्मान का प्रश्न बन चुकी है, जिसे हर हाल में जीता जाना बेहद जरूरी है
आज धरने के समर्थन में आने वाले लोगों में क्रांति कुकरेती, रेनू नेगी, लाखन चीलवाल हल्द्वानी, विनोद असवाल देहरादून, रामकिशन, विकासनगर, सोना देवी राणा डोईवाला, शेर सिंह राणा रामपुर, शूरवीर सिंह चौहान सेलाकुई, पुष्पराज बहुगुणा पूर्व प्रधान, अंबुज शर्मा देहरादून, सूर्यकांत बमरारा देहरादून, सुनील ध्यानी प्रवक्ता यूकेडी, सुनीता ठाकुर, पुष्पा बहुगुणा प्रेमनगर, कीर्ति सिंह बिष्ट, टिहरी गढ़वाल, गणेश शाह आदि शामिल थे।
जहाँ हुआ ये फैसला नीचे दिए लिंक को टच करें।
10 जुलाई को होगा मुख्यमंत्री आवास कूच : सयुंक्त राज्य-आंदोलनकारी