देहरादून, 2 जुलाई: शहीद स्मारक में संयुक्त मंच के तत्वधान चल रहे धरने के 27वें दिन तमाम आंदोलनकारी संगठनों की एक अपात बैठक आहूत की गई । बैठक में तमाम संगठनों के प्रतिनिधियों ने आगामी 10 जुलाई के मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम पर अपनी सैद्धांतिक सहमति जताई।
कब से शुरू हुआ ये आंदोलन जानने के लिए लिंक को क्लिक करें
सम्मान परिषद की पू०अध्यक्षा सुशीला बलूनी की दो टूक: मांगे नहीं मानी तो वह भी बैठ जायेंगी धरने में
बैठक में आए सभी आंदोलनकारी संगठनों ने प्रदेश हित में इस राज्य के जन सरोकारों से जुड़े तमाम मुद्दों पर एकजुट होकर लड़ने पर सहमति जताई। जिसकी पहली कड़ी में 9 जुलाई को 10% क्षैतिज आरक्षण व चिन्हिकरण की प्रक्रिया को रखा गया है। इसके बाद पृथक राज्य की अवधारणा से जुड़े मुद्दे, जैसे मूल-निवास, भू-क़ानून पर भी अब जनता के बीच जाकर उनको लामबंद करने पर चर्चा की गई। साथ ही भविष्य में जनसरोकारों से जुड़े अन्य मसलों पर भी एकजुट होकर संघर्ष जारी रखने पर सहमति जताई गई।
आज की बैठक में सहभाग करने वाले लोगों में प्रमुख रूप से डीएवी कालेज के पूर्व अध्यक्ष एवं छात्र संघर्ष समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र पोखरियाल, आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी, मोहन सिंह रावत, प्रदीप कुकरेती, रामलाल खंडूड़ी, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी संयुक्त मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष विनोद असवाल, उत्तराखंड पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवनीत गुसाईं, बड़कोट उत्तरकाशी से हरदेव सिंह रावत, शैलेंद्र सिंह, शिमला बाईपास से निर्मला बुटोला, विमला रावत, सुरेंद्र सिंह रावत, राजेश कॉलोनी से संगीता रावत, एकता विहार से मुन्नी खंडूरी, पुष्पलता सिलवाणा, टिहरी से विक्रम सिंह राणा, रानीपोखरी से पूर्व प्रधान पुष्पराज बहुगुणा, आदेश शर्मा हल्द्वानी नैनीताल से लाखन चिलवाल, ऋषिकेश से विक्रम भंडारी, रेनू नेगी, सरोजिनी थपलियाल, व संयुक्त मंच के संयोजक क्रांति कुकरेती, सह–संयोजक अंबुज शर्मा, विमल जुयाल, प्रभात डडरियाल, डॉ मोहन सिंह रावत, हरदीप सिंह लक्की, संजय थापा आदि थे।
सभा के अंत में सभी साथियों द्वारा 30 जून को जीएसटी विभाग से सेवानृवित्त हुए राज्यान्दोलनकारी केशव उनियाल जी का मातृशक्ति द्वारा पुष्पगुच्छ व् माल्यार्पण कर सम्मान किया गया।
इस मामले में क्या हुआ अब तक जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
बहरी सरकार को जगाने के लिये आंदोलनकारीयों ने किया शंखनाद