देहरादून, 21 जुलाई : नेशनल हेराल्ड धन शोधन मामले में ईडी द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे गए नोटीस से नाराज कार्यकर्ताओं ने आज देहरादून स्थित ईडी कार्यालय में जम कर बवाल काटा तो उधर दिल्ली स्थित ईडी कार्यालय में उनसे पूछताछ जारी रही।

पूछताछ से नाराज कांग्रेसियों ने विरोध में देहरादून में ईडी दफ्तर का घेराव किया। इस दौरान दफ्तर के भीतर घुसने के प्रयास करने पर उनकी पुलिस से नोकझोंक भी हुई। पुलिस ने बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले लिया। गुरूवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजीव भवन में एक सभा करने के बाद जुलूस की शक्ल में क्रास_रोड स्थित ईडी दफ्तर पहुँचे।

यहां कुछ देर नारेबाजी करने के बाद सभी सड़क पर धरना देकर बैठ गए। जिसके बाद दोपहर एक बजे पुलिस ने धरना स्थल से माहरा, आर्य समेत कई नेता को हिरासत में ले लिया। जिन्हे बाद में पुलिस लाइन से रिहा कर दिया गया। मामले में पूर्व नेता प्रति-पक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस किसी से डरने वाली नहीं है। भाजपा को समझ लेना चाहिए कि उसका चेहरा बेनकाब हो चुका है। कांग्रेस सत्य और देशवासियों के हितों की रक्षा के लिया सदा संघर्षरत रहेगी।

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि आठ साल के कार्यकाल में भाजपा ने देश को सबसे बुरे दौर में खड़ा कर दिया है। चंद उद्योगपति मित्रों के लिए भाजपा देश के करोड़ों लोगों के हितों को ताक पर रख चुकी है, तो वहीं प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों के जरिये विपक्ष का उत्पीड़न कर रही है। वर्तमान में केंद्र सरकार की जन-विरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस मजबूती से आवाज उठा रही है। अपनी कलई खुलती देख भाजपा डर चुकी है। इसलिए एक आधारहीन मुद्दे की आड़ में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को परेशान करने की साजिश की जा रही है।

आज के प्रदर्शन में सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्त्ता मौजूद थे जिसमें प्रमुख रूप से महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला, विधायक दल उपनेता भुवन कापड़ी, विधायक अनुपमा रावत, राजीव महर्षि, सुमित हृदयेश, गोपाल राणा, फुरकान अहमद, हरीश धामी, रवि बहादुर, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, महेंद्र पाल, पूर्व विधायक रणजीत रावत, राजकुमार, विजयपाल सजवान, महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, सुरेंद्र कुमार, सूर्यकांत धस्माना, आशा मनोरमा डोबरियाल,प्रदीप जोशी यूथ कांग्रेस अध्यक्ष सुमित्त भुल्लर, मोहित उनियाल, नवीन सिंह पयाल, गरिमा माहरा दसौनी, कुलदीप नेगी, अमरजीत सिंह, सुरेंद्र रांगड, राजेश चमोली, पृथ्वीराज बोरा,मोहन काला, अनुजदत्त शर्मा, रोबिन त्यागी, मनमोहन मल, रघुवीर रावत, राजपाल सिंह बिष्ट, गुल मोहम्मद, अनिल बस्नेत, राजीव थापा, शिवा वर्मा, राजपाल खरोला, विक्रम भंडारी आदि प्रमुख थे।

TAGS

#केंद्र सरकार जांच एजेंसियों के जरिये विपक्ष का कर रही है उत्पीड़न : उत्तराखंड कांग्रेस #उत्तराखंड_कांग्रेस ने किया ईडी दफ्तर का घेराव #उत्तराखंड_कांग्रेस ने किया ईडी दफ्तर पर प्रदर्शन #नेशनलहेराल्ड #सोनियागांधी #गणेशगोदियाल #ईडीकार्यालय #देहरादून #राजीवभवन #प्रीतमसिंह #करनमाहरा #नेताप्रतिपक्ष #यशपाल_आर्यSoniaGandhi #GaneshGodial #EDOffice #Dehradun #Rajiv Bhavan #PritamSingh #KaranMahra #Leader of Opposition #Yashpal_Arya #Central government is harassing the opposition through investigative agencies: Uttarakhand Congress