देहरादून, 30 जून: सयुंक्त मंच द्वारा शहीद स्मारक, देहरादून में, राज्य आंदोलनकारियों को राज्याधीन सेवाओं में देय 10 % क्षैतिज आरक्षण की बहाली को लेकर चलाये जा रहे धरनें को आज पूरा एक माह व क्रमिक अनशन को 20 दिन पूर्ण हो गए। एक माह बाद भी सरकार कि बेरुखी से आन्दोलनकारियों में रोष उत्पन्न होने लगा है जो कि स्वभाविक भी है
संयुक्त मंच के संयोजक क्रान्ति कुकरेती ने बताया कि आज वर्षा के बावजूद मातृ शक्ति ने आज भी क्रमिक अनशन की कमान संभाली। क्रमिक अनशन में ऋषिकेश की वरिष्ठ आंदोलनकारी विमला बहुगुणा और कृष्णा खत्री के साथ नारायण बगड़ चमोली के रणजीत सिंह रावत और उत्तरकाशी के राम चन्द्र नौटियाल बैठे।
आज के धरने के समर्थन में यूकेडी की उत्तरा पंत बहुगुणा, पूर्वानन्द बंगवाल, रेणु नेगी, संगीता उनियाल, नवनीत गुसाईं, प्रभात डंडरियाल, हरीश पन्त, विजयेश नवानी, अमर सिंह रतौलिया, विक्रम भंडारी, अम्बुज शर्मा, विकास रावत,सूर्यकांत बमराडा, राम किशन, युद्धवीर सिंह चौहान, वीरेन्द्र रावत ,शैलेन्द्र राणा, के एस कंडवाल आदि बैठे।
…सूचीबद्व न्यूज पोर्टल पत्रकारों के सात सूत्रीय मांगपत्र पर सीएम धामी ने दी सहमति
सात सूत्रीय मांग जानने के लिए लिंक को क्लिक करें …
#10%क्षैतिजआरक्षण #सयुंक्तमंच #शहीदस्मारक #10%_क्षैतिज_आरक्षण_एक_माह_बाद_भी_आंदोलनकारी_खाली_हाथ #10%_Horizontal_Reservation_Agitators_empty_handed_even_after_month #10%HorizontalReservations #Combined_Forum #Martyr’s Memorial