देहरादून, 9 मई : गढ़वाल दौरे से लौटे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने चारधाम यात्रा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने यात्रा को लेकर उत्तराखंड सरकार को घेरा है।

 करन माहरा 12 दिन के गढ़वाल दौरे के बाद देहरादून लौट चुके हैं। सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने केदारनाथ में श्रधालुओं की उमड़ती भीड़ व् बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान से स्थानीय व्यक्तियों को होने वाली कठिनाई को लेकर राज्य सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है मगर उनकी सुरक्षा व सुविधा का कोई ध्यान नही रखा जा रहा है। चारधाम यात्रा में यात्रियों के हितो की सुरक्षा रामभरोसे है। प्रदेश सरकार सिर्फ चारधाम यात्रा को लेकर भी राजनीतिक बयानबाजी करने के सिवा कुछ नही कर रही है। वहीं यह भी माना जा रहा है कि अपने गढ़वाल दौरे के बाद करन माहरा ने कई जिलों में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान नए प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी को मजबूत बनाने पर चर्चा की। दरअसल फरवरी में हुए विधानसभा चुनावों में गढ़वाल क्षेत्र में कांग्रेस का ग्राफ गिरा है। पांचवीं विधानसभा चुनाव में गढ़वाल की कुल 30 विधानसभा सीटों में से मात्र तीन सीटें ही कांग्रेस को मिली हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी को महज दो सीटें ही मिल पाई थीं।

#Dehradun #Congress_President #Karan_Mahra #Garhwal_Tour #Chardham_Yatra #Kedarnath #Badrinath_Dham #master plan #heavy_mob #rambharose