देहरादून, 23 दिसम्बर : ट्वीट कर प्रदेश की राजनीति से लेकर कांग्रेस संगठन में भूचाल लाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने – कदम-कदम बढ़ाए जा कांग्रेस के गीत गाए जा और जिंदगी को उत्तराखंडियत पर लुटाए जा.. गीत सुनाकर तमाम कयासों को विराम लगा दिया। पूर्व मुख्यमंत्री बृहस्पतिवार की शाम किसान दिवस पर हरिद्वार पहुंचे। वीआईपी घाट (किसान घाट) पर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को पुष्पांजलि अर्पित की। ट्वीट और कांग्रेस की अंदरूनी उठापटक पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देने से बचते बचाते हरीश रावत ने गीत गुनगुनाते हुए दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बुधवार को एक ट्वीट किया था। जिसके बाद वह सुर्खियों में आ गए। बृहस्पतिवार को हरिद्वार पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने ट्वीट को लेकर गीतों की चंद लाइनों में अपने विरोधियों को मुंह बंद और अपनी सियासी चाल का सार बता दिया। देहरादून से हरिद्वार पहुंचे हरीश रावत का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी के आश्रम में स्वागत किया। कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने फूल माला पहनाकर हरीश रावत जिंदाबाद, आला रे आला हरीश रावत आला नारे लगाए।
हरीश रावत का काफिला वीआईपी घाट पर पहुंचा। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने बस इतना ही कहा कि कदम-कदम बढ़ाए जा, कांग्रेस के गीत गाए जा। जिदंगी को उत्तराखंडियत पर लुटाए जा। उन्होंने कहा कि वह दिल्ली जा रहे हैं। इसके बाद उनका काफिला दिल्ली के लिए निकल गया। इस मौके पर किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी, पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश वालिया, उपाध्यक्ष सुंदर मनवाल, प्रदीप, तरुण कुमार, अरविंद शर्मा, संजय शर्मा, राजवीर चौहान, दिनेश कुमार, महेश प्रताप राणा, विकास राजपूत, राहुल चौधरी, विनोद चौधरी, रविंदर चौधरी, दाताराम प्रताप, मकबूल कुरैशी, कुसुम शर्मा, हिमांशु बहुगुणा, संतोष चौहान, सुमन अग्रवाल, यशपाल प्रधान, उदयवीर चौहान, आकाश भाटी, संजय शर्मा, अजय कुमार, पालू प्रधान आदि मौजूद रहे।