देहरादून। 5जी इनेबल्ड स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले भारत के पहले ब्रांड, रियलमी ने आज अपने एक्स सीरीज़ परिवार में नए सदस्य, रियलमी एक्स7, 5जी और रियलमी एक्स7 प्रो 5जी प्रस्तुत किए। इन नए सदस्यों में दो फीचर-पैक्ड स्मार्टफोन, रियलमी एक्स7 5जी, अपने मूल्य वर्ग में सर्वश्रेष्ठ डिज़ाईन का 5जी स्मार्टफोन तथा रियलमी एक्स7 प्रो 5जी, रियलमी की ओर से सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोन है। ये स्मार्टफोन रियलमी को भारत में 5जी के क्षेत्र में लीडर बनने की ओर ले जाएंगे। रियलमी एक्स7 5जी एवं रियलमी एक्स7 प्रो 5जी में मीडियाटेक चिपसेट हैं, जो सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ बोल्ड एवं फ्यूचरिस्टिक डिज़ाईन सुनिश्चित करते हैं। लॉन्च के अवसर पर श्री माधव शेठ, वाईस प्रेसिडेंट, रियलमी एवं चीफ एक्ज़िक्यूटिव ऑफिसर, रियलमी इंडिया व यूरोप ने कहा, ‘‘रियलमी सदैव से लोगों को नई व उन्नत टेक्नॉलॉजी प्रदान करने पर केंद्रित रहा है। इसी विरासत को आगे बढ़ाते हुए हमने 2021 के लिए भारत में 5जी लीडर बनने का उद्देश्य निर्धारित किया है। रियलमी एक्स7 5जी सीरीज़ यह उद्देश्य प्राप्त करने की दिशा में उठाया गया एक कदम है। हमने जनता को 5जी इनेबल्ड स्मार्टफोन उपलब्ध कराने के लिए विस्तृत योजनाएं बनाई हैं। इसलिए हम बजट से लेकर फ्लैगशिप्स तक विभिन्न मूल्य वर्गों में 5जी स्मार्टफोन प्रस्तुत कर रहे हैं। हमारा विश्वास है कि उपभोक्ता इतनी उन्नत टेक्नॉलॉजी अपनाने के लिए तैयार हैं। यही कारण है कि हमने आज भारत का पहला मीडियाटेक डायमेंसिटी 800यू पॉवर्ड स्मार्टफोन प्रस्तुत किया है। मीडियाटेक के शक्तिशाली 5जी प्रोसेसर न केवल 5जी फ्यूचर रेडी नेटवर्क मॉड्यूल प्रस्तुत करते हैं, बल्कि ये इस मूल्य वर्ग में सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस भी देते हैं और 4जी के तुल्य स्मार्टफोन पर बेहतर पॉवर कंज़ंप्शन भी प्रदान करते हैं। रियलमी एक्स7 5जी एवं रियलमी एक्स7 प्रो 5जी में टेक्नॉलॉजी एवं डिज़ाईन का बेहतरीन मिश्रण है और यह उपभोक्ताओं के बीच बहुत सफल होगा।’’
रियलमी एक्स7 5जी भारत का पहला स्मार्टफोन है, जो लेटेस्ट मीडियाटेक डायमेंसिटी 800यू चिपसेट द्वारा पॉवर्ड है। इसकी बेंचमार्किंग 340,000$है। इसमें पंच-होल कैमरा डिस्प्ले के साथ 16.3 सेमी. (6.4) सुपर एमोलेड स्क्रीन है। इस स्मार्टफोन में एक फास्ट अनलॉकिंग इन-डिस्प्ले एवं 180 हटर््ज़ तक का टच सैंपलिंग रेट है। रियलमी एक्स7 5जी नए अपग्रेडेड 50 वॉट के सुपरडार्ट चार्ज के साथ आता है, जो इसकी विशाल 4310 एमएएच की बैटरी को 47 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज कर सकता है। इसके 64 मेगापिक्सल एआई ट्रिपल कैमरा सेटअप में 64 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 8 मेगापिक्सल का 1190 अल्ट्रा-वाईड-एंगल और 2मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। इसमें स्लीक लाईटवेट बॉडी और बाहरी अंतरिक्ष से प्रेरित डिज़ाईन है। रियलमी एक्स7 5जी दो रंगों – स्पेस सिल्वर और नेबुला में मिलेगा। इसका मूल्य 19,999 रु. (6जीबी$128जीबी) और 21,999 रु. (8जीबी$128जीबी) है। इसकी पहली सेल 12 फरवरी को दोपहर 12 बजे से रियलमी.कॉम, फ्लिपकार्ट.कॉम और मेनलाईन चैनल्स पर शुरू होगी।
अंकु जैन, मैनेजिंग डायरेक्टर, मीडियाटेक इंडिया ने कहा, ‘‘रियलमी एक्स7 भारत का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 800यू चिपसेट लगा है। यह चिप अत्याधुनिक, नैक्स्ट जनरेशन की टेक्नॉलॉजी डायमेंसिटी एसओसी सीरीज़ में प्रस्तुत करती है तथा मीडियाटेक की आधुनिक 5जी, इमेजिंग एवं मल्टीमीडिया टेक्नॉलॉजी को हाई परफॉर्मेंस 5जी स्मार्टफोंस में समाविष्ट कर 5जी का अतुलनीय अनुभव प्रदान करती है।