रूद्रपुर, पार्षदों के नजूल मामले को लेकर आगामी चुनाव लड़ने में रोक लगाने को लेकर कांग्रेसी पार्षदों ने कहा कि अब भाजपा सरकार के खिलाफ जनआंदोलन किया जायेगा। 

रामपुर रोड पर एक होटल में पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेसी पार्षदों ने कहा कि भाजपा सरकार मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों को छीन रही है और उनके चुने जाने वाले प्रतिनिधित्व को खत्म किया जा रहा हैं। ऐसे में निकाय चुनाव में इन मलिन बस्तियों से चुनाव कौन लड़ पायेगा? इसको लेकर उत्तराखण्ड सरकार का असली चरित्र उजागर हो गया है। सरकार पूंजीपतियों की शह पर नजूल बस्तियों को उजाड़ने का प्रयास कर रही है। कांग्रेसी पार्षदों ने कहा कि मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों को सरकारों ने बसाया है और समय समय पर फ्रीहोल्ड की बात करती रही। अब ऐसी स्थिति क्या आ गयी कि मलिन बस्तियों में रहने वाले लोग सरकार की नजर में अपराधी हो गये। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत रूद्रपुर को उत्पीड़न की प्रयोगशाला बनाने का कार्य कर रहे हैं। पहले मुख्य बाजार को उजाड़ा गया। अब मलिन बस्तियों को उजाड़ने की शुरूआत की जा रही है। शहर को ट्रंचिंग ग्राउण्ड, सीवर लाइन, पार्किंग, मेडिकल कालेज जैसी प्रस्तावित सुविधाओं को दरकिनार कर दिया गया। उन्होंने कहाकि राज्य गठन के बाद किसी भी जिले में गरीब व मध्यम लोगों के लिए आवासीय कालोनियों का निर्माण नहीं किया गया जिस कारण नजूल भूमि पर आबादी बढ़ती गयी और सरकारों ने  ठोस नजूल नीति नहीं बनायी। पूर्व पार्षद ललित मिगलानी ने कहा कि दस वर्ष पूर्व जब वह चुनाव लड़े थे तो उनकी प्रतिद्वंदी शीला कक्कड़ थीं जिस पर उन्होंने उनके नजूल भूमि होने का हवाला दिया था लेकिन उनका पर्चा रद्द नहीं किया गया था। उन्होने कहा कि सरकार ने नजूल भूमि पर रहने वाले लोगों को पट्टे दिये थे और सबके पास हाउस टैक्स, बिजली बिल व पानी के बिल हैं लेकिन अब सरकार उन्हें उजाड़ने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि रूद्रपुर और देहरादून के अलावा पूरे राज्य में कहीं भी मुख्य बाजार नहीं उजाड़े गये। देश के विभिन्न हिस्सों में मुख्य बाजार हैं लेकिन उन पर कभी भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी। पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा ने कहा कि भाजपा की पूर्व मेयर और उनके पति सरकार के खिलाफ हाईकोर्ट जाने की बात कह रहे हैं। इससे पहले वह अपनी पार्टी से इस्तीफा दें। क्योंकि यदि सरकार का फैसला गलत है तो वह इस्तीफा देकर सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ें। कांग्रेसी पार्षदों ने ऐलान किया कि भाजपा की इस जनविरोधी नतियों के खिलाफ वह व्यापक जनआंदोलन करेंगे। कांग्रेस प्रदेश महामंत्री हिमाशु गाबा ने कहा कि भाजपा सरकार लोकतंत्र की हत्या करने पर उतारू है। शासन के फैसले का कांग्रेस कड़ा विरोध करेगी। इस दौरान युवा जिलाध्यक्ष अभिषेक शुक्ला,  अनिल शर्मा, कालीचरन, विकास मल्लिक, मोनू निषाद, गौरव खुराना, सुमित छाबडा, नदीम खान, सौरभ शर्मा, नूर अहमद, राजेश सिंह आदि थे।