ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव प्रचार के आखिरी दिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हैदराबाद में रोड शो किया। उनके रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी। शाह ने कहा कि, हैदराबाद का मेयर अब भाजपा का होगा। ओवैसी और मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव के उडे होश

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (great haidrabaad municipal corporation) चुनाव को भाजपा ने वीवीआईपी बना दिया है। रविवार को प्रचार के आखिरी दिन केंद्रीय गृहमंत्री (central home minister) अमित शाह हैदराबाद पहुंचे और रोड शो (road show) किया। रोड शो में उमड़ी भारी देखकर भाजपा जहां बल्लियों उछल रही हैं। वहीं, असुद्दीन ओवैसी (asiddin ovaisi) और तेलंगाना (tenalgana) के मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव (cm k Chandrasekhar Rao) के होश उड़ गए हैं। भाजपा को मिले जन समर्थन से दोनों की नींद उड़ी हुई है।

-हैदराबाद निकाय के 150 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए एक दिसंबर को मतदान होगा। जबकि, 4 दिसंबर को होगी मतगणना

अमित शाह ने रोड शो से पहले हैदराबाद के प्रसिद्ध भाग्यलक्ष्मी मंदिर (bhagya Lakshmi temple) में जाकर पूजा-अर्चना की। इसके बाद रोड शो शुरू हुआ। अमित शाह ने कहा कि टीआरएस और मजलिस के बीच गुप्त समझौता है। लेकिन, मुझे समझौते से परेशानी नहीं है। मुझे परेशानी यह है कि वे यह छिपकर क्यों करते हैं। शाह ने कहा कि ये लोग (ओवैसी और चंद्रशेखर राव) कमरे में इलू-इलू करते हैं। खुलेआम क्यों नहीं कह देते कि मजलिस के साथ हमारा संबंध है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के कारण हैदराबाद व आसपास का क्षेत्र भारतवर्ष के साथ जुड़े। लेकिन, जिन्होंने उस दौरान पाकिस्तान जाने की मुहिम चलाई थी ऐसी निजाम संस्कृति से हम हैदराबाद को निजात दिलाना चाहते हैं।

निजाम संस्कृति से मुक्त होगा हैदराबाद

गृहमत्री अमित शाह ने कहा कि केसीआर और मजलिस ने 100 दिन की योजना का वादा किया था, इसका हिसाब हैदराबाद की जनता आज मांग रही है। 5 साल में कुछ किया हो तो जनता के सामने रखिए सिटिजन चार्टर का वादा किया था, उसका क्या हुआ? शाह ने कहा कि हम हैदराबाद को नवाब/निजाम संस्कृति से मुक्त कराना चाहते हैं। हैदराबाद को एक आधुनिक शहर बनाना चाहते हैं, जो निजाम संस्कृति से मुक्त हो। अमित शाह ने हैदराबाद की जनता को भरोसा दिलाया कि भाजपा निकाय चुनाव में बहुमत हासिल करेगी और अगला मेयर भाजपा का ही होगा।

एक बार लिख कर दो कि बांग्लादेश व रोहिंग्या को निकाल दो

गृहमंत्री अमित शाह ने रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर ओवैसी को जवाब देते हुए कहा कि जब हम कार्रवाई करते हैं तो ये लोग (विपक्षी दल) हायतौबा मचाने लगते हैं। विपक्षी दल एक बार लिखकर दें कि बांग्लादेशी और रोहिंग्या को निकाल दो, फिर मैं कुछ करता हूं।

टीआरएस और कांग्रेस हैदराबाद नगर निगम की सबसे बड़ी बाधा

शाह ने कहा कि आईटी सेक्टर में निवेश से हैदराबाद को बहुत फायदा हो रहा है। पीएम मोदी ने युवाओं के लिए बहुत सारे अवसर पैदा किए हैं। यह विदेशी निवेशकों के भारत में दिखाए विश्वास को उजागर करता है। उन्होंने कहा कि हैदराबाद में आईटी हब बनने की क्षमता है। इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास नगर निगम की ओर से किया जाना है। भले ही धन राज्य और केंद्र ने दिया गया हो। उन्होंने कहा कि टीआरएस और कांग्रेस हैदराबाद नगर निगम की सबसे बड़ी बाधा हैं।

दिलचस्प हुआ हैदराबाद का चुनाव

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) के चुनाव में भाजपा की सक्रिय भागीदारी ने चुनाव दिलचस्प बना दिया है। इन चुनावों के प्रति भाजपा की गंभीरता का अंदाजा इससे ही लगाया जा सकता है कि भाजपा ने यहां पर जीत हासिल करने के लिए टॉप नेता मैदान में उतारे हैं। अब तक ओवैसी की AIMIM के प्रभुत्व में रहे इस नगर-निगम चुनाव में भाजपा की सक्रियता को ओवैसी बंधुओं को हैसियत दिखाने की रणनीति माना जा रहा है।

पिछली बार भाजपा को मिली थी मात्र 4 सीटें

हैदराबाद नगर निगम में 150 सीटें हैं। पिछले निकाय चुनावों में भाजपा को मात्र 4 सीटें मिली थी। जबकि, TRS को 99 और AIMIM को 44 सीटें मिली थी। गौरतलब है कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) देश के सबसे बड़े नगर निगमों में शामिल है। यह नगर-निगम चार जिलों को कवर करता है, जिनमें हैदराबाद, रंगारेड्डी, मेडचल-मलकजगिरी और संगारेड्डी जनपद आते हैं। इस इलाके में विधानसभा की 24 और लोकसभा की 5 सीटें आती हैं।

 

उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों में भाजपा जीतेगी 60 सीट – दुष्यन्त कुमार

#हैदराबाद_नगर_निगम