श्रीनगर गढ़वाल, गढ़वाल का प्राचीन और ऐतिहासिक बैकुण्ठ चतुर्दशी मेला श्रीनगर में 21 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। श्रीनगर नगरपालिका के आयोजन में सात दिनों तक यह मेला चलेगा। नगरपालिका बोर्ड नहीं होने से इस बार मेला जिलाधिकारी की देखरेख में होगा। मेला आयोजन के सफल संचालन को चार सदस्यीय संचालन समिति का भी गठन किया जाएगा। श्रीनगर नगरपालिका सभागार में बैकुण्ठ चतुर्दशी मेला आयोजन को लेकर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. धन सिंह रावत की ओर से बुलाई गई बैठक में यह निर्णय लिए गए। डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि बैकुण्ठ चतुर्दशी मेला अवसर पर ही नमामि गंगे के तहत श्रीनगर में बने स्नान घाटों का उद्घाटन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी करेंगे। जौनसारी लोक संस्कृति के साथ ही पहाड़ के सीमांचलों की लोक संस्कृति से सम्बन्धित कार्यक्रम भी मेले के विशेष आकर्षण रहेंगे।
जिलाधिकारी पौड़ी सुशील कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जगतराम जोशी, जल संस्थान, जलनिगम, लोनिवि के साथ ही अन्य विभागों के अधिकारियों और भाजपा के वरिष्ठ नेता अतर असवाल, जितेंद्र रावत, अनूप बहुगुणा, जीत कुमार चमोली पूर्व प्राचार्य (आई.टी.आई),विकास कुकरेती, हयात गिरीश पैन्यूली, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मोहनलाल जैन सहित अन्य कई जनप्रतिनिधि भी इस बैठक में शामिल हुए।