देहरादून, राजकीय इंटर कॉलेज नेशविला रोड डोभालवाला में मानवाधिकार एवम सामाजिक न्याय संगठन द्वारा आयोजित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत 2018-19 की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्रों को प्रशस्ति पत्र और मैडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मानवाधिकार एवम समाजिक् न्याय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन जैन ने बच्चों से कहा की बडे सौभाग्य की बात है कि आप लोग आज इस स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं जहां पर स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा सारी व्यवस्था पूर्ण की गई हैं।
उन्होंने कहा कि हमारे देश की बहुत सी महान विभूतियां हैं जिन्होंने सरकारी स्कूल में शिक्षा ग्रहण की है और आज देश के उच्च पदों पर आसीन हैं। इस अवसर पर मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने कहा कि जो गुरु आप को शिक्षा दे रहे हैं अगर आपने उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया तो भविष्य में आप लोग पस्त हो जाएंगे। आप लोगांे को आभास होगा कि हमारे शिक्षक सही कहते थे अगर हम पढ़ लेते तो आज उच्च पदों पर बैठे होते, इसलिए आप लोग गुरुजनों की बातें माने और कभी भी मन में ना लें कि आप किसी सरकारी स्कूल में शिक्षा ले रहे हैं। शिक्षा आपका अधिकार है और आप लोग इस अधिकार से वंचित नहीं रह सकते। इस अवसर पर मानवाधिकार समाजिक न्याय संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष लछु गुप्ता ने अपनी बात रखते हुए कहा कि हर्ष का विषय है कि आप लोगों के पास ऐसे शिक्षक हैं जो आप लोग सारी सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं किसी भी चीज की आपको कमी नहीं है। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य ने मानवाधिकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सभी सदस्यों का धन्यवाद देते हुए कहा कि आप जैसे लोग का हमारे स्कूल में आना बहुत ही सौभाग्य की बात है। मुझे बड़ा अच्छा लगा कि आप जैसे लोग शिक्षा के लिए ऐसे बच्चों को प्रोत्साहित कर रहे हैं जो अपनी शिक्षा-दीक्षा में हमेशा पीछे रहते हैं। मेरा आप लोगों से निवेदन है कि आप लोग उनके माता-पिता से संपर्क करें जिससे इन को पढ़ने के लिए मार्गदर्शन करेंगे क्योंकि जब तक माता पिता को प्रेरित नहीं करेंगे तब तक शायद बच्चे पढ़ाई की महत्ता नहीं समझ पाएंगे। सम्मानित होने वाले बच्चों में तनीषा, आयुष, सुंदरम, निखिल, वंदना, तनिष्का, मनीषा, अंकित, अर्चना, आयुष, रचना, निकिता, सरिता, आशु शामिल हैं। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षकों में स्कूल प्रवक्ता विशेश्वर प्रसाद जगूड़ी, शिव प्रसाद, अर्जुन नेगी, जितेंद्र सिंह, मनीषा जैन, शारदा गुप्ता, गीता वर्मा, शिखा थापा, विशंभर नाथ बजाज, राकेश जैन, श्वेता तलवार, सरिता कोहली, सुनील कोहली, सुनील कोहली, अंजू बिष्ट, नीलम, राजकुमार तिवारी प्रदेश कानूनी सलाहकार आदि उपस्थित रहे।