हजारों श्रद्धालु पहुंचे केदारपुरी, किये बाबा के दर्शन
रुद्रप्रयाग, द्वादश ज्योतिर्लिंगों में विख्यात विश्व विख्यात धाम बाबा केदारनाथ के कपाट शुभ मुहूर्त में ग्रीष्मकाल के छह माह के लिये आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिये गये हैं। कपाट खुलने के अवसर पर लगभग छः हजार से अधिक तीर्थ यात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किये। इस दौरान केदारपुरी बाबा केदार के जयकारों से गुंजायमान हो उठी।
बृहस्पतिवार प्रातः सवा पांच बजे जैकलाई रेजीमेंट की धुनों के साथ बाबा केदार की डोली मंदिर परिसर में पहुंची, जिसके बाद केदारनाथ के रॉवल भीमा शंकर लिंग ने केदारनाथ के कपाट खोलने की घोषणा की। ठीक पांच बजकर पैंतीस मिनट परः बाबा केदारनाथ के कपाट परम्परा अनुसार ग्रीष्मकाल के छह माह के लिये आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिये गये। सुबह चार बजे से ही श्रद्धालु केदारनाथ के कपाट खुलने का इंतजार कर रहे थे। बाबा केदार के दर्शनों के लिये श्रद्धालुओं की लंबी लाइन मंदिर परिसर के आगे लग गई थी। कपाट खुलने के बाद हजारों श्रद्धालुओं ने अखण्ड ज्योति के दर्शन किये और इसके बाद बाबा केदारनाथ के स्वयं भू लिंग को कपाट बंद होने के दौरान भष्म, अक्षत आदि सामग्री से दी गई समाधि को श्रद्धालुओं को प्रसाद स्वरूप वितरित किया गया। कपाट खुलने के दौरान श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा गया। श्रद्धालुओं के जयकारों से केदारपुरी का वातावरण भक्तिमय बना रहा। बाबा केदारनाथ के भजनों पर भक्त जमकर झूमे। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, मंदिर समिति उपाध्यक्ष अशोक खत्री, गढ़वाल आयुक्त डॉ वीवी आरसी पुरूषोत्तम, जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल, मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह, कार्याधिकारी एनपी जमलोकी, मंदिर समिति सदस्य अरूण मैठाणी, पूर्व सदस्य श्रीनिवास पोस्ती, पूर्व सदस्य शिव सिंह रावत, पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, सहायक अभियंता गिरीश देवली, सहायक धर्माधिकारी ओंकार शुक्ला, वेदपाठी यशोधर मैठाणी, विश्व मोहन जमलोकी, स्वयंबर सेमवाल, प्रबंधक अरविंद शुक्ला, प्रदीप सेमवाल, मनोज शुक्ला, पुष्कर रावत, मृत्युंजय हीरेमठ, सूरज नेगी उपस्थित थे।