नैनीताल, 12 जनवरी : सरकार की उपेक्षा का दंश झेल रहे उत्तराखंड के राज्य आन्दोलनकारियों को आज कोरोना के चलते थोड़ी राहत मिल गई . माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा कोरोना के चलते केवल अति आवश्यक केसों को वर्चुवल सुनने के कारण यह मामला आज 12-जनवरी की तारीख में तो नहीं आ पाया मगर देर सवेर आ ही जायेगा. इधर आन्दोलनकारी कोटे से लगे कर्मचारियों की धड़कने भी तेज रहीं . पिछले 4 दिनों से वह राजभवन कि और टकटकी लगाये बैठें हैं लगातार एक दूसरे से अपडेट लेते दिखे .

आज भी कुछ आन्दोलनकारीयों को धामी जी के वादे बात पर विश्वास है वह उनका अहित नहीं होने देंगे तो दूसरी और कुछ इसे जुमला मान कर चल रहें हैं अब कौन सही साबित होगा ये तो आने 2-4 दिन में ही पता चल पायेगा . अब अगर ये अगली तारीख से पहले आता है तो सरकार को भी उच्च न्यायालय में होने वाली सुनवाई में अपना पक्ष रखने में थोड़ी आसानी हो सकती हैं अन्यथा अवमानना की गाज किस अधिकारी पर गिरती है देखना अभी बाकी है .