देहरादून, 18 जून : आज की सुबह उत्तराखंड संगीत जगत के लिए एक मनहूस खबर लेकर आई। उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री का एक जाना पहचाना चेहरा गुंजन डंगवाल का पंचकूला में एक भीषण हादसा हो गया। जिसमें उसका मौके पर ही निधन हो गया। जानकारी मिलते ही गुंजन के माता-पिता समेत उनके कई परिवार के सदस्य चंडीगढ़ को रवाना हो गये।उनके कई करीबी दोस्त भी लगातार अस्तपाल पहुंच रहे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुंजन डंगवाल बीती रात को देहरादून से चंडीगढ़ अपने किसी करीबी मित्र से मिलने जा रहे थे। उससे पहले ही पंचकूला के पास ही उनकी कार गंभीर रुप से दुर्घटनाग्रस्त हो गई ।
गुंजन डंगवाल से जुड़ी कुछ खास बातें
गुंजन डंगवाल की गिनती उत्तराखंड के प्रसिद्ध संगीतकारों में होती थी। उनका पहला ही गीत बेहद सुपरहिट रहा। अपनी अनोखी संगीत कला के बदौलत गुंजन बेहद कम समय में कड़ी मेहनत और लगन से इंडस्ट्री में एक बहुत बड़ा नाम बन गए थे।
टिहरी गढ़वाल के अखोडी गांव में जन्में गुंजन डंगवाल ने अपने इस सफलता के सफर में बेहद उताव चढ़ाव देखे, लेकिन कभी हार ना मानने की जिद उन्हें इतने कामयाबी के उस शिखर में ले आई थी कि उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। वेसे तो गुंजन के हर गीतों को दर्शकों ने बेहद पसंद किया मगर उनके कई गीत श्रोताओं के सर चढ़ कर बोले जिसमे प्रमुख रूप से
गायक के तौर पर: नंदू मामा की स्याली, चन्द्रमा सूरज, बाली ज्वानी का सुपिन्या, गंजयाली ।
Nandu Mama ki syali
Chanderma Suraj
Bali Jawani Ka Supniya
Ganjyali
संगीतकार के तौर पर: चैता की चैत्वाली, भग्यानी बौ, भामा मेरी।
Chaita Ki Chaitwal
Bhagyani Bou
BHAMA MERI
गुंजन हाल ही में पहाड़ी अ-कपेला 3 की तैयारी कर रहे थे। अपनी फेसबुक पोस्ट के माध्यम से उन्होंने लोगों को इस बारे में जानकारी दी थी। बीते शुक्रवार उनकी शॉर्ट फिल्म “पहाड़ी सौदा” भी रिलीज हुई थी। जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिला, उनकी यह फिल्म मनोरंजन से भरपूर थी। लेकिन किसी को क्या ख़बर थी कि एक दिन बाद ही वह सभी की आखों का नम कर देगा, गुंजन का यूँ असमय चले जाना पूरे उत्तराखँड के संगीत जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है। भगवान् उनके परिवार को इस दुःख की घड़ी को सहने का हौसला प्रदान करे।
जनसंवाद परिवार की तरफ़ से मृत आत्मा को भावभीनी श्रधान्जली ।
#गुंजन डंगवाल #Gunjan Dangwal