ऋषिकेश,15 मार्च: हाल मे ऋषिकेश विधानसभा से चुनाव लड़े उजपा नेता कनक धनाई ने बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान माननीय विधायक द्वारा आदर्श आचार संहिता का मखौल उड़ाते विधानसभा में लोगों को सरकारी चैकों का वितरण किया गया। उक्त चेक बतौर विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष के शामिल हैं।

धनाई ने बताया कि इस संबंध में उनके द्वारा आज निर्वाचन आयोग उत्तराखंड एवं भारत सरकार को ज्ञापन भेजा गया है, जिसमें आयोग से इस मामले का संज्ञान लेते हुए मा० विधायक ऋषिकेश की सदस्यता रद्द करने का अनुरोध किया गया है। उन्होंने कहा कि वह इस मामले में जल्द ही मा० उच्च न्यायालय की शरण में जाएंगे।

उत्तराखण्ड जन एकता पार्टी के कनक धनाई ने बताया कि निर्वाचन आयोग उतराखंड एवं भारत सरकार को भेजे गए ज्ञापन में दस्तावेज स्वरूप चेक एवं उनकी संख्या दर्ज की गई है। सनद रहे कि पूर्व में (1975) राज नारायान बनाम इंदिरा गांधी केस के Section 123 in The Representation of the People Act, 1951 के समान किस्म की स्थिति देखने को मिली थी।

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने दिया इस्तीफा……

https://jansamvadonline.com/poltics/uttarakhand-pradesh-congress-president-ganesh-godiyal-resigns/

#Rishikesh_Assembly #Election_Commission_Uttarakhand #Government_of_India #Raj-Narayan-Indira_Gandhi #High_Court_Uttarakhand #Jan_Ekta_Party #NEW_TEHARI_TOWN #NTT