देहरादून, 07 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व काबीना मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण की मौजूदगी में आप आदमी पार्टी के रायपुर और मसूरी के पूर्व प्रभारी त्रिलोक सिंह सजवाण ने अपने समर्थकों संग आज कांग्रेस में शामिल हो गए। कांग्रेस में यह सजवाण की घर वापसी है। उनके साथ भाजपा नेता प्रमोद नौटियाल भी शामिल हुए।
रायपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व काबीना मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण और महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा और कांग्रेस उम्मीदवार रायपुर हीरा सिंह बिष्ट की ने फूल मालाओं से त्रिलोक सजवाण का कांग्रेस में स्वागत किया।
हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि सरकार में रहते हुए हमने युवाओं को नवोदय विद्यालय सिडकुल एवम आईटी पार्क के माध्यम से रोजगार देने के साथ ही स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना करने का काम किया। इसके साथ ही भाजपा सरकार हमारे शहर की शान ऑर्डिनेंस फैक्टरी, आईआरडीई जैसे प्रतिष्ठानों को निजीकरण करने पर तुली हुई है ।
त्रिलोक सिंह सजवाण ने कहा कि कांग्रेस ही सही मायने में प्रदेश का विकास कर सकती है। रायपुर विधान सभा में जहां एक तरफ स्वच्छ छवि के अनुभवी, ईमानदार कांग्रेस के प्रत्याशी हीरा सिंह बिष्ट है, तो वहीं दूसरी तरफ धन-बल बाहुबल और हर तरह के हथकंडे अपनाने वाले भाजपा उम्मीदवार के उम्मीदवार हैं। अब 14 तारीख़ को जनता फैसला ने फ़ैसला करना है कि उन्हें किसके साथ खड़ा होना है।