देहरादून, मंगलवार को राज्यसभा में सदन की कार्यवाही के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने जोशीमठ रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर सरकार का पक्ष रखा। उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है। उनकी बात रखने के बाद सदन ने जोशीमठ आपदा में मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा। जोशीमठ आपदा में अभी भी सैकड़ों की संख्या में लोग लापता हैं। मरने वालों की संख्या 31 हो गई है। उधर, चमोली जिला पुलिस ने आपदा में लापता व्यक्तियों की जानकारी ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए रिमोट सेंसिग डिवाइस की मदद ली जा रही है। ताकि टनल में फंसे जिंदा लोगों की जानकारी मिल सके।

कनेक्टीविटी से कटे गांव में न हो कोई समस्याः सीएम

#अमितशाह