देहरादून, 4 मई : सयुंक्त मंच द्वारा शहीद स्मारक देहरादून में,राज्य आंदोलनकारियों को राज्याधीन सेवाओं में देय 10% क्षैतिज आरक्षण की बहाली को लेकर चल रहा धरना 34वें दिन व क्रमिक अनशन 24वें दिन भी जारी रहा।
आज क्रमिक अनशन में नौगाँव बडकोट (उत्तरकाशी) से आये बालगोविन्द डोभाल, प्रताप सिंह चौहान,रामप्रसाद डिमरी बैठे।
वहीं आज के धरने में चमोली से हरीश पन्त (सभासद )नगर पंचायत थराली, एम्.एस.नेगी नेहरु कॉलोनी ,घनश्याम रयाल ऋषिकेश, मनोज कुमार हर्बटपुर, प्रभात डंडरियाल, अम्बुज शर्मा, प्रेम सिंह नेगी, शेलेंदर सिंह, पुष्पा नेगी, पुष्पा रावत, रेखा पंवार, पुष्पा खत्री ,माया खत्री, आरती जोशी,शकुन्तला नेगी, जगवीर सिंह रावत, हरि कृष्ण भट्ट, वीरेन्द्र रावत, हरि प्रकाश शर्मा आदि बैठे थे।
अगर आप इस मामले क्रमवार जानना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करें …आंदोलनकारियों का 10% क्षैतिज आरक्षण: अजीब दास्तां है ये
कल के धरने में आन्दोलनकारी महिलाओं द्वारा सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए शहीद स्मारक में सुन्दर कांड का पाठ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी आन्दोलनकारी साथी सादर आमंत्रित हैं ।
#10% क्षैतिज आरक्षण