देहरादून ,माकपा ने नये ट्रान्सपोर्ट एक्ट के बाद आम जनता को हो रही. दिक्कतों पर चिंता व्यक्त की ।पार्टी सचिवमण्डल की बैठक मे वक्ताओं ने कहा है कि वक्ताओं ने कहा है कि जिस दिन से एक्ट लागू हुआ उसी दिन आम जनता.को तरह तरह से परेशान किया जा रहा है ।प्रदुषण सर्टिफिकेट के नाम पर लम्बी लम्बी लाइन,अवैध वसूली, आमतौर पर दुर्व्यवहार आदि समस्याओं काफी इजाफा हो गया है ।सुविधाओं के नाम पर कुछ न ही है।पार्टी ने ट्रान्सपोर्ट से सम्बन्धित सभी सुविधाएं देने, नये एक्ट वापस लेने, सडकों की सही सुविधाएं देने,प्रदुषण जांच केन्द्रों की व्यवस्था करने की मांग की ।पार्टी ने मांगकीहै कि जबतक व्यवस्था नहीं हो आम जनता से चालन के नाम हो रही वसूली पर रोक लगाई जाऐ ।पार्टी ने जहरीली शराब के मृतकों के परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की है।उच्चस्तरीय जाच की मांग की है।पीडित परिवारों की समुचित सहायता की मांग की है ।बैठक मे राज्य सचिव राजेंद्र सिंह नेगी ,सुरेन्द्र सिंह सजवाण, राजेन्द्र पुरोहित, अनन्त आकाश, लेखराज, कमरूद्दीन, शम्भु ममगाई, माला गुरूग शामिल थे ।