1 अप्रैल 2025, विकासनग, शक्ति नहर में डूबे युवक का शव बरामद हो गया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
विकासनगर के शक्ति नहर में डूबे व्यक्ति का शव एसडीआरएफ ने बरामद कर लिया है। जिसे एसडीआरएफ की टीम ने जिला पुलिस के हवाले कर दिया है। एसडीआरएफ के एडिशनल उपनिरीक्षक सुरेश तोमर ने बताया कि बीती 30 मार्च को डाकपत्थर पुलिस स्टेशन से एक व्यक्ति के डूबने की सूचना मिली थी।
जिसकी तलाश के लिए लगातार सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा था। एक अप्रैल को सर्चिंग के दौरान एक शव बरामद हुआ। जिसकी पहचान जितेंद्र सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह (उम्र 20 वर्ष) निवासी बद्रीपुर, पांवटा साहिब (हिमाचल प्रदेश) के रूम में हुई है। शव को जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया है। पुलिस ने आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
