पेंटिंग कर किया सौंदर्यकरण
हरिद्वार, बीइंग भगीरथ टीम के स्वंयसेवीयो ने शहर सौंदर्यीकरण के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ मुहिम तेज कर दी है। इसी चरण में टीम के सदस्यों ने कनखल स्थित दरिद्र भंजन मन्दिर की दीवार पर सिंगल यूज प्लास्टिक बोतलों से गमले बनाकर पौधे रोपित किए।तथा पेंटिंग बनाकर प्लास्टिक व पौलिथिन का उपयोग न करने का संदेश दिया।
टीम ने द्वितीय चरण मे घाट पर फैली गंदगी को एकत्र कर उसका उचित निस्तारण किया। बीइंग भगीरथ टीम के राष्ट्रीय संयोजक शिखर पालीवाल ने गंगा घाट पर उपस्थित भक्तों से अपील करते हुए कहा कि गंगा को डस्टबिन ना समझे अपने घरों का कूड़ा गंगा में ना फेंके। नवरात्र के अवसर पर लोग अज्ञानता के कारण गंगा में पूजन सामग्री,मैले कुचैले पदार्थ, पुराने कपड़े, पॉलिथीन व खाने की वेस्ट सामग्री गंगा में फेंक रहे हैं। जिन कारणों से गंगा के प्रदूषण को बढ़ावा मिल रहा है। घरों से निकलने वाले कूड़े करकट को एकत्र करना चाहिए। हम स्वयं अपना उत्तर दायित्व निभाते हुए गंगा को निर्मल स्वच्छ बनाने में अपने सहयोग प्रदान करते रहे। गंगा की कतई भी डस्टबिन न समझें। गंगा हमारी आस्था की पहचान है। लाखों करोड़ों आस्थावान श्रद्धालु गंगा की पूजा-अर्चना करते हैं। उन्होंने कहा की हम खघ्ुद ही प्लास्टिक बोतलों से सुंदर आकृतियाँ बनाकर शहर को स्वच्छ सुंदर बना रहे हैं। प्रत्येक व्यक्ति यदि 2 घंटे का समय प्रत्येक रविवार को बीइंग भगीरथ टीम के साथ दे तो गंगा को प्रदूषण मुक्त किया जा सकता है। सफाई अभियान मे जितेंद्र चैहान, नीरज शर्मा, चेतना भाटिया, मधु भाटिया, शिवम अरोड़ा, मोहित विश्नोई, विपिन सैनी, विपिन शर्मा, नीरज शर्मा, जनक सहगल, शिवम घोष, शालिनी, सन्नी दिव्यांशु व आदित्य भाटिया आदि शामिल रहें।