अंशु मूलतः ग्राम जसपुर पट्टी गुसांईं कंडी सौड़ छाम टिहरी गढ़वाल की मूल निवासी हैँ.
आज बहन क़ी शादी मे नही हो पायेगी शामिल
देहरादून, 15 अक्तूबर : राज्य आंदोलनकारी मंच ने गांव की पहली महिला अधिकारी बनने पर खंडूड़ी परिवार को दी बधाई दी। मंच के महासचिव रामलाल खंडूड़ी क़ी भतीजी अंशु खंडूड़ी पिछले चार वर्षो से दिल्ली मे ट्रेनिग ले रही थी।
बताते चले क़ी अंशु खंडूड़ी के पिता ITBP मे सब इंस्पेक्टर कामेश्वर प्रसाद खंडूड़ी जो अरुणाचल के तवांग चीन सीमा पर तैनात है। जहां आज एक ओर उनकी छोटी बेटी क़ी देहरादून में शादी की तैयारी है तो वहीं दूसरी तरफ़ बड़ी बिटिया की दिल्ली मे ओथ सेरीमनी थी जिसके बाद उसे भारतीय सेना क़ी मेडिकल कोर की मेडिकल सर्विस मे नियुक्ति प्राप्त करनी है । अंशु को पहली नियुक्ति मुंबई के नेवी हॉस्पिटल मे मिली है।
अंशु सेना क़ी इन सब औपचारिकताओ के चलते अपनी बहन क़ी शादी मे शामिल नही हो पायेगी तों वहीं बिटिया क़ी शादी के चलते परिवार ओथ सेरीमनी मे शामिल नही हो पाऐ।
राज्य आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी व जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने खंडूड़ी परिवार को बधाई देते हुए कहा कि यह परिवार के लिए बड़ी उपलब्धी है उन्होने बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ का नारा चरितार्थ किया है।