24 जनवरी को होगा टूर्नामेंट का पहला मैच, विजेता टीम को दो व उपविजेता टीम को मिलेगा एक लाख रुपये का नगद ईनाम
हरिद्धार,  तृतीय हरिद्वार-20 टूर्नामेंट को उत्तराखण्ड क्रिकेट कंसेंसस कमेटी (यूसीसीसी) ने मान्यता दे दी है।हरिद्धार क्रिकेट एसोसिएशन (एचसीए) अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र त्रिपाठी ने बताया की विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी दिनांक 24 जनवरी .2019 से उत्तराखण्ड क्रिकेट फाउण्डेशन के तत्वावधान में तृतीयहरिद्धार,  टी-20 सुपर कप राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हरिद्धार के ‘‘भल्ला आऊटडोर स्टेडियम’’ व रूड़की की ‘‘वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी’’ द्वारा कराया जा रहा है।
उन्होंने आगे बताया कि प्रतियोगिता के स्वरूप को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने के उद्देश्य से एशोसिएशन को ‘‘उत्तराखण्ड क्रिकेट एशोसिएशन’’ से सम्बद्ध कराया गया है, जो बी0सी0सी0आई0 द्वारा प्रदेश में क्रिकेट के खेल के विकास के लिये गठित की गयी ‘‘उत्तराखण्ड क्रिकेट कांसेंस कमेटी’’ की सदस्य है। हरिद्धार क्रिकेट एशोसिएशन’’ के सचिव श्री अरविन्द खनेजा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड राज्य के खिलाड़ी ही भाग ले सकते हैं, प्रत्येक टीम को अपने खिलाड़ियों के नाम के साथ सत्यापन हेतु खिलाड़ियों को आधार कार्ड ,जन्म प्रमाण पत्र, शिक्षा प्रमाण पत्र (विगत पांच वर्षों का) में से किन्ही 2 की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा। प्रतियोगिता के सभी मैच रंगीन कपड़ो में सफेद बाॅल से खेले जायेंगे।
कहाँ लगा क्रिकेट पर सट्टा यह भी पढ़ें https://www.uttarakhanduday.com/

प्रतियोगिता की विजेता टीम को दो लाख रुपये तथा उपविजेता टीम को एक लाख रुपये के नगद पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। इसके अतिरिक्त प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज व गेंदबाज को फेयर प्ले ट्राफी के साथ 11 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जायेगा। सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर और सर्वश्रेष्ठ फील्डर को 5100 रुपये एवं प्रतियोगिता में सर्वाधिक छक्के मारने वाले बल्लेबाज को 5100 रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। प्रत्येक मैच के मैन आफ द मैच को 1100 रुपये का नकद पुरस्कार भी प्रदान किया जायेगा।