देहरादून, स्वदेशी जागरण मंच उत्तराखंड द्वारा एक ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय के मार्फत माननीय प्रधानमंत्री जी को भेजा गया ।

ज्ञापन में मंच ने भारत सरकार को कश्मीर से 370 और 35Aको हटाने के ऐतिहासिक उपलब्धि की बधाई देते हुए कहा कि जहां एक तरफ सरकार भारत की सुरक्षा संपन्नता और विश्व में सम्मान को लेकर सजग और प्रयत्नशील हैं वहीं दूसरी ओर चीन और पाकिस्तान मिलकर भारत की सुरक्षा और सम्मान को वैश्विक मंचों पर लगातार चुनौती दे रहा है। सरकार के ऐतिहासिक निर्णय के ठीक विपरीत चीन कश्मीर के विषय में संयुक्त राष्ट्र संघ व अन्य अंतरराष्ट्रीय मंचों पर लगातार पाकिस्तान का समर्थन करना इस बात का स्पष्ट प्रमाण है। यह हमारे ही पैसों से हमको ही नुकसान पहुंचाने जैसा है। अतः स्वदेशी जागरण मंच उत्तराखंड, दुष्ट एवं चालबाज चीन को सबक सिखाने की आपसे अपेक्षा एवं मांग करता है ।

1. चीनी टेलीकॉम कंपनियों को भारत में प्रतिबंधित करें क्योंकि चीनी टेलीकॉम कंपनियां जम्मू-कश्मीर आदि जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में ठेके लेकर भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा एकता एवं अखंडता के लिए खतरा बन सकती हैं टिक टॉक एवं हेलो सरीखी कई एप्लीकेशन के माध्यम से जम्मू कश्मीर की युवाओं के मन मस्तिष्क को दूषित भी कर सकती हैं

2. दिनांक 12 13 एवं 14 अक्टूबर 2019 को जम्मू कश्मीर में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में चीन का बहिष्कार किया जाना अति आवश्यक है

3. चीनी कंपनियों को जम्मू कश्मीर में किसी भी प्रकार के निवेश से भी रोका जाना चाहिए, चीनी कंपनियां भारत में सस्ती मशीनरी उपकरण इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक सामान खाद्य सामग्री सहित अन्य उपभोक्ता वस्तुओं टायरों परियोजना वस्तुओं का निर्माण निर्यात कर भारत की अर्थव्यवस्था के लिए गंभीर संकट उत्पन्न कर हमारे छोटे बड़े उद्योगों को चौपट करने के साथ-साथ बड़ी संख्या में हमारे युवाओं को बेरोजगार भी बना रही है ।

स्वदेशी जागरण मंच के लगातार प्रयासों एवं जन जागरण के कारण आम जनता भी चीनी सामान और चीनी कंपनियों का बहिष्कार करने लगी है भारत सरकार ने भी हमारे निवेदन पर कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं परंतु अब समय आ गया है की सरकार को चीनी सामानों पर एंटी डंपिंग ड्यूटी ऊंचे आयात शुल्क काउंटरवेलिंग ड्यूटी और कड़े मानक लगाकर चीन से होने वाली वस्तुओं को राष्ट्रहित में रोकने का पुख्ता इंतजाम करें ।

ज्ञापन देने वालों में प्रांत संयोजक सुरेंद्र सिंह, प्रांत संघर्ष वाहिनी प्रमुख प्रवीण पुरोहित,राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रिंस यादव,प्रांत विचार विभाग प्रमुख क्रांति कुकरेती,प्रदेश संयोजक धर्मेंद्र चौहान समेत अंजना वालिया,गोविंद गुप्ता,राजेश ठाकुर, गौरव ठाकुर, अजय भारद्वाज, शिवम धीमान, रजत कंबोज,सुशील उपाध्याय, राहुल जोशी,दीपक पुंडीर, शुभम नेगी, दीपांशु भंडारी,एवं विपुल अग्रवाल आदि कार्यकर्ता मौजूद थे