देहरादून, 12 जून : उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों का 10% क्षैतिज आरक्षण की बहाली की मांग को लेकर शहीद स्मारक देहरादून में आज 12वें दिन भी अनशन जारी रहा |
आज क्रमिक अनशन के दूसरे दिन राज्य आंदोलनकारी व पूर्व अध्यक्षा राज्य आंदोलनकारी सम्मान परिषद उत्तराखंड श्रीमती सुशीला बलूनी ने उत्तराखंड पीड़ित राज्य आंदोलनकारी मंच के सूर्यकांत शर्मा बमराडा तथा चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय प्रवक्ता लाखन सिंह चिलवाल को माल्यार्पण कर बैठाया | पीड़ित राज्य आंदोलनकारी अध्यक्ष क्रांति कुकरेती के तत्वाधान चल रहे इस धरने को समर्थन देने पहुंची श्रीमती सुशीला बलूनी जी उत्तराखंड आन्दोलन के 1994 को याद करते हुए कहा कि 22 साल बाद आज ऐसा महसूस होने लगा कि उस दिन अनशन में बेठना शायद मेरी जिंदगी कि सबसे बड़ी भूल थी | उन्होने मुख्यमंत्री से इस मामले को जल्द से जल्द निस्तारित करने की अपील करते हुए कहा कि अगर वह इस मसले को नहीं निपटाते हैं तो उन्हें भी मजबूरन अनशन में बैठने को मजबूर होना पड़ेगा |
ऋषिकेश से पहुंचे आन्दोलनकारी विक्रम भंडारी ने प्रदेश सरकार से उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों के 10% क्षैतिज आरक्षण मामले का समाधान कर शीघ्र बहाल करने की मांग का पूर्ण समर्थन करते हुए कहा कि यदि इसमें हीला हवाली होती है तो समस्त आन्दोलनकारियों के साथ एक वृहद आंदोलन भी किया जाएगा|
आज धरने को समर्पथन देने वालों में अम्बुज शर्मा , नवीन नैथानी केंद्रीय महामंत्री चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति, पंकज सिंह, महिला मंच की कमला पन्त, आन्दोलनकारी मंच के महामंत्री रामलाल खंडूरी, ऋषिकेश से विक्रम भंडारी, सरोजनी थपलियाल,रेनू नेगी,बीना बहुगुणा, टेहरी से शेर सिंह रावत, शैलेंद्र सिंह, जबर सिंह पावेल, वीरेंद्र रावत, सत्येंद्र नौगाई, रामलाल , लोक बहादुर थापा, विनोद असवाल, शिवप्रसाद, सुमित थापा आदि थे |
#uttarakhand #rajy_andolanakari_samman_parishad
#आन्दोलनकारीमंच #महिलामंच #चिन्हितराज्यआंदोलनकारीसंयुक्तसमिति #ऋषिकेश #10%क्षैतिजआरक्षण #सुशीला बलूनी#10%क्षैतिजआरक्षण #पीड़ितमंच #क्रांतिकुकरेती #आंदोलनकारीमंच #जगमोहननेगी #धरनास्थल #शहीदस्मारक #कचहरीपरिसरदेहरादून