देहरादून, 10 अगस्त: उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त मंच के तत्वावधान में राज्य आंदोलनकारियों को राज्याधीन सेवाओं में 10% क्षैतिज आरक्षण और चिन्हीकरण के लंबित प्रकरणों के निस्तारण की माँग को लेकर जारी अनिश्चित-कालीन धरना दसवें दिन भी जारी रहा।
आज 11 अगस्त से आंदोलनकारियों ने अपने आंदोलन के दूसरे चरण की शुरुवात कर दी है। दूसरे चरण में प्रतिदिन 3 आंदोलनकारी साथी क्रमिक अनशन पर बैठेंगे। आज क्रमिक अनशन के पहले दिन उत्तरकाशी से आये 80 वर्षीय खुशपाल सिंह परमार, पुरोला की शकुंतला रावत व देहरादून के क्रांति अभिषेक बिष्ट को खटीमा से आयी सुनीता ठाकुर ने मालार्पण कर अनशन प्रारम्भ करवाया।
इनके साथ सहभागिता करने वालों में उर्मिला शर्मा, ओमी उनियाल, जगदीश चौहान, ललित जोशी,पुष्पा बहुगुणा ,सुधीर नारायण शर्मा, सुनीता ठाकुर, क्रांति कुकरेती, अम्बुज शर्मा, विमल जुयाल, केशव उनियाल, शिवराज सिंह रावत, सुरेंद्र सिंह, रामचंद्र नौटियाल,शांति शर्मा, लोक बहादुर थापा,मार्कडी प्रसाद, मुरारीलाल खंडेलवाल,राम कृष्णन,जबर सिंह पावेल, सतेन्द्र नॉगई, लुसुन टोडरिया, रामकिशन, प्रभात डंडरीयाल, हरि प्रकाश शर्मा,अनीता रावत, सुनील जुयाल, विनोद असवाल आदि लोग उपस्थित थे।
क्या हुआ इस आन्दोलन में अब तक जानने के लिए नीचे दिए लिंक को टच करें