आज डॉ शिवानंद नौटियाल राजकीय महाविद्यालय वेदीखाल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के अंतर्गत स्पेशल कैंप का समापन हुआ मुख्यालय स्थल राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेदिखाल में सात दिवसीय कैंप का समापन सत्र हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री राजेश कंडारी ब्लाक प्रमुख बीरोंखाल विशिष्ट अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी बीरोंखाल तथा समाजसेवी दयाल सिंह बिष्ट जी उपस्थित हुए । राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ अनुपम त्यागी ने अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन किया । इस अवसर पर स्वयंसेवक छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। श्री अजीत भंडारी, खंड शिक्षा अधिकारी बीरोंखाल ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना ऐसा माध्यम है जो अच्छे नागरिकों के विकास में एक मार्ग प्रशस्त करता है । हमें जीवन में उचें लक्ष्य निर्धारित करने चाहिए और उसी अनुरूप आचरण करना चाहिए। मुख्य अतिथि महोदय ने छात्र-छात्राओं को आह्वान किया कि एनएसएस हमें अपने जीवन में समाज के प्रति सेवा भाव हेतु प्रेरणा देता है। हमें अपनी पहाड़ी भाषा व संस्कृति का संरक्षण और संवर्धन करते हुए अच्छे नागरिक बनने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। महाविद्यालय प्राचार्य डी पी भट्ट जी ने मंच से सभी अतिथियों का उनके आगमन के लिए तथा कार्मिक प्रेमलता व अन्य प्राध्यापकों का कार्यक्रम के सुचारू रूप से आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर अतिथियों व प्राध्यापकों ने स्वयंसेवक छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
समापन कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेविका किरण रावत ने किया। इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्यजन महाविद्यालय वेदीखाल के प्राध्यापकगण तथा क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे। स्वयंसेवक छात्र छात्राओं ने पूर्ण जोश व मनोयोग से समापन सत्र में प्रतिभाग किया और एक प्रेरणा के साथ आगे बढ़ने का वचन लिया । सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मिलित छात्र-छात्राओं में अवंतिका देविका प्रेरणा श्वेता अंजली शिवानी प्रिया आशिका आदि शामिल रहे तथा सुंदर, दीपक, अखिलेश, अभिषेक, सौरभ आदि ने कार्यक्रम की अन्य व्यस्थाओं की देखरेख में अपना योगदान किया ।
उत्तराखंड में स्नातक स्तर पर अनिवार्य होगा आपदा प्रबंधन विषय