दून मेडिकल कालेज के डॉ0 बग्गा द्वारा ईदगाह की श्रीमती उमा रानी जिसका कि ऑक्सीजन लेबल 10 पर आ चुका था को वेंटिलेटर लगाने की आवश्यकता बताई, मगर मरीज के परिजन चाहते थे की यह व्यवस्था उन्हें उनके घर पर मिल जाए यह सोच कर उन्होंने वरिष्ठ वार्डन योगेश अग्रवाल जी को संपर्क कर अपनी इस समस्या से अवगत कराया।

योगेश अग्रवाल जी के मार्फत यह बात स्पर्श वेलफेयर फाउंडेशन के मुख्य सूत्रधार राजीव नेगी (मोंटी) तक पहुंची तो उन्होंने फाउंडेशन के मुख्य संयोजक संदीप पटवाल को संपर्क कर इस समस्या का समाधान बताते हुये उक्त व्यक्ति से संपर्क करने को कहा । जिसके तहत आज स्पर्श फाउंडेशन ने  उमा रानी के सुपुत्र अनुराग अग्रवाल संपर्क कर उनको एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराया गया।
ऑक्सीजन कोसंट्रेटेर देते हुए विपिन चाचर द्वारा उनको इस्तेमाल करने की विधि को विस्तार पूर्वक समझया।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से फाउंडेशन के संयोजक संदीप पटवाल, उमेश डोभाल(डब्बू), विपिन चाचरा, अम्बुज शर्मा व अन्य साथी मौजूद थे।

 

#sparsh_welfare_foundation provided oxygen concentrator to the patient