देहरादून,आज दिनाँक 5 मार्च को अखिल भारतीय अभियान के तहत एस एफ़ आई ने इंद्रा मार्केट निकट(अपोजिट धारा पुलिस चौकी) पेट्रोल पैम्प पर प्रदर्शन किया। एस एफ़ आई ने केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की। एस एफ़ आई के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पेट्रोल के दाम बढ़ने से देश अंदर सभी चीजों की महंगाई बढ़ेगी, बेरोजगारों के लिए यह घातक है साथ ही गरीब छात्रों का हिसाब भी गड़बड़ा रहा है। जब अंतरराष्ट्रीय बाजार मैं तेल की कीमतें कम है तो इस मौके को सरकार अपना खजान भरने के लिए प्रयोग में ला रही है, तेल के दाम बढ़ने से सीधा असर गरीब और मध्यमवर्ग की जेबों पर पड़ रहा है। ऐसे में ख़ज़ाने भरने के लिए कोई और माध्यम सरकार को खोजना चाहिए । एस.एफ़.आई के प्रदेश सचिव ने बताया कि यह प्रदर्शन पूरे देश व प्रदेश में आज किया जा रहा है उन्होंने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार ने छात्र, मजदूर, किसान कोई भी ऐसा वर्ग नही छोड़ा है जो दुखी न हो । डी ए वी छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष लेखराज ने बताया कि इस सरकार ने मजदूरों से सम्बंधित कानून थे सब को तोड़ दिया गया है ।
इस अवसर पर डी ए वी इकाई सचिव अमन कण्डरी राज्य कमेटी सदस्य शैलेन्द्र परमार, अरविंद नाथ, नौजवान सभा से सत्यम , इंद्रेश नोटियाल आदि लोग मौजद रहे।