देहरादून , छात्रवृत्ति घोटाले में एसआइटी ने शोभित यूनिवर्सिटी आदर्श एरिया गंगोह सहारनपुर उत्तर प्रदेश के मालिक और संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।शासन के आदेश पर मंजूनाथ टीसी प्रभारी एसआइटी की अध्यक्षता में गठित टीम ने जांच में पाया कि 2013-14 में अनुसूचित जनजाति के 181 छात्रों की छात्रवृत्ति का मांगपत्र संस्थान से जिला समाज कल्याण अधिकारी को मिला था। जिसके सापेक्ष वर्ष 2014-2015 में 174 छात्र-छात्रओं की छात्रवृत्ति की धनराशि 99 लाख, 52 हजार 200 रुपये छात्रों के बैंक खातों में प्रदान की गई।
लाखों के गबन का है आरोप
जांच के दौरान पता लगा कि 44 खाते पीएनबी सहारनपुर के दर्शाए गए थे जो कि शाखा प्रबंधक पीएनबी बिहारीगढ़ द्वारा अपने बैंक खातों के अवलोकन के बाद गलत होना बताया गया। 127 कथित छात्रों के बैंक खाते एसबीआइ सरसावा सहारनपुर उत्तर प्रदेश के दर्शाए गए थे। आरोप है कि संस्थान ने अनुसूचित जाति-जनजाति छात्र-छात्रओं के फर्जी प्रवेश दर्शाकर 99 लाख, 52 हजार, 200 रुपये का गबन किया है।
https://jansamvadonline.com/bhrashtaachaar/social-welfare-department-scholarship-scam-of-crores/
#छात्रवृत्ति_घोटाला #शोभित_यूनिवर्सिटी #आदर्श_एरिया_गंगोह_सहारनपुर #उत्तरप्रदेश #अनुसूचित_जाति_जनजाति #पीएनबी_सहारनपुर #पीएनबी_बिहारीगढ़ #एसबीआइ_सरसावा