-शादी-ब्याह का सीजन होने से लोग परेशान, पैदल ही चल रहे हैं बाराती 
रुद्रप्रयाग,  केदारघाटी में हर दिन बारिश का सिलसिला जा रही है। बारिश के कारण केदानाथ हाईवे भी जानलेवा बना हुआ है। हाईवे पर सफर करना किसी खतरे से खाली नहीं है। बृहस्पतिवार को तेज बारिश के
केदारनाथ हाईवे के डोलिया में आया मलबा।
 कारण केदारनाथ हाईवे फाटा के डोलिया देवी मंदिर के पास मलबा और भारी बोल्डर आने से बंद हो गया। राजमार्ग को खोलने के लिए नेशनल हाईवे विभाग की ओर से मशीने लगाई गई, लेकिन राजमार्ग को नहीं खोला जा सका। लगातार हो रही बारिश के कारण कार्य करने में दिक्कतें हो रही है। शुक्रवार को राजमार्ग विभाग की ओर से सुबह से कार्य शुरू तो किया गया, लेकिन अभी तक मार्ग को खोला नहीं गया है। केदारघाटी में बारिश आ रही है। बारिश में कार्य करने में दिक्कतें हो रही है। राजमार्ग के बंद होने से लगभग दो दर्जन गांव प्रभावित हो गये हैं, जिन्हें आवागमन में भारी दिक्कतें हो रही है। इसके अलावा शादी ब्याह का सीजन होने से लोगों को भारी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। बाराती राजमार्ग के बंद होने से पैदल चलने को मजबूर हैं। उन्हें खाट गांव होकर दूसरी ओर आना पड़ रहा है। ग्रामीण योगम्बर प्रसाद तिवारी, लक्ष्मीकांत कुर्माचली, यशवंत सिंह, विष्णुकांत कुर्माचली ने कहा कि बारिश के चलते रुद्रप्रयाग-गौरीकंुड हाईवे फाटा के पास डोलिया में बंद हो गया था, जिसे खोलने में विभागे की मशीने लगी हुई है। उन्होंने कहा कि राजमार्ग पर जो मशीने लगी है, उन्हें तेल की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है। राजमार्ग को खोलने में विभाग तेजी नहीं दिखा रहा है। ऐसे में ग्रामीण जनता खासी परेशान है। शादी-ब्याह का सीजन होने के कारण बाराती पैदल ही आना-जाना कर रहे हैं। वहीं जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि राजमार्ग को खोलने के प्रयास किये जा रहे हैं। बारिश के कारण राजमार्ग पर कार्य करने में दिक्कतें हो रही हैं, बावजूद इसके मशीने मलबा और बोल्डर हटाने में लगी हैं।

रविवार को शिविर का आयोजन 
रुद्रप्रयाग,। रविवार को गुलाबराय मैदान में जिला जज एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में वृहद विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी सचिव एवं सिविल जज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीनियर डिवीजन आरती सरोहा ने दी।