हरिद्वार, महानगर व्यापार मंडल के व्यापारियों द्वारा महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में मायापुर पर एकत्रित होकर नए व्हीकल एक्ट पर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के खिलाफ विरोध जताया। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि हम समस्त नगर वासियो से अपनी ओर अपने परिवार की सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनने ओर सीट बैलेट लगाने की अपील करते है। लेकिन केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा जारी नए व्हीकल एक्ट को पूरे उत्तराखंड विशेषकर हरिद्वार में लागू न करने की मांग प्रदेश सरकार से करते है।
सेठी ने कहा कि नितिन गडकरी को पहले हरिद्वार का जान लेवा हाईवे को दुरुस्त करना चाहिए जो पिछले 10 वर्षों से बदहाल स्तिथि में है और हजारों जाने लील चुका है। इस जानलेवा टूटे पड़े हाइवे से हजारों लोग अपनी जान गवा चुके ओर रोजाना सेकड़ो लोग चोटिल होते है। सड़को की हालत सुधारने की बजाए बदतर होती जा रहीं रहीं हैं ,अब यह 10 गुना धनराशि आम जनता से वसूलने के लिए नए व्हीकल एक्ट को हरिद्वार सहित समूचे उत्तराखण्ड में लागू नही होना चाहिए बल्कि जो जुर्माना वसूला जा रहा है उसे भी बदहाल हाईवे टूटी सड़को के सही होने तक नही लिया जाना चाहिए।
मायापुर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया, शहर अध्यक्ष तेज प्रकाश साहू , सुमित तिवारी,ने संयुक्त रूप से कहा कि उत्तराखंड एक छोटा राज्य है और साथ ही हरिद्वार एक छोटा शहर। पहले से अर्थव्यवस्था और गिरते व्यापार की वजह से मंदी झेल रही जनता पर नए व्हीकल एक्ट में कई गुना जुर्माना बढ़ाकर बेवजह जनता को परेशान किया जा रहा है प्रदूषण चेकिंग के कागज बनाने वालों ने अपनी फीस डबल कर दी है आम जनमानस को सड़कों पर निकलते हुए डर लग रहा है हर चाक चौराहे तिराहे पर जम्मू कश्मीर की तरह चेकिंग की जा रही है जिससे जनता परेशान है सख्ती ओर जुर्माना एक हद तक जायज होना चाहिए हेलमेट पहनने ओर सीट बैलेट लगाने का हम समर्थन करते है लेकिन इतने गुना जुर्माना लगकर जनता को परेशान करने वाले एक्ट का विरोध करते है
विरोध जताने वालो में मुख्य रूप से प्रीत कमल, दीपक पांडेय, हिमांशु बहुगुणा ,पंकज ममगाई,पंकज माटा, राहुल चौहान, शुभम नॉटियाल, नरेंद्र दास, मनोज कुमार,एस एन तिवारी, मुकेश अग्रवाल,रिंकल सिंह, मोहित कुमार, रवि अरोड़ा, अमित कुमार, श्याम सिंह,बनारसी दास, रामलाल सिन्हा, राजेश सुखीजा, अजय वाधवा, मोहित अग्रवाल, रविन्द्र चैहान, नितिन सरीन, रितेश कुमार, दिनेश शर्मा, सोहन लाल , राजेश भाटिया, दिनेश शर्मा,मनोज ठाकुर आदि व्यापारी उपस्तिथ रहे।