देहरादून, 07 जनवरी : उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच का शिष्टमंडल पूर्व राज्य मन्त्री रविन्द्र जुगरान के नेतृत्व में माननीय मुख्यमन्त्री पुष्कर धामी से भेंट करने पहुँचा। राज्य आंदोलनकारियो ने कहा कि उनके 10% क्षैतिज आरक्षण एक्ट को राजभवन भेजने पर वह उनका हार्दिक आभार प्रकट करने आयें हैं। इसके बाद उन्होंने निवेदन किया कि वह त्वरित कार्यवाही हेतु राजभवन से व्यक्तिगत स्तर पर भी अनुरोध करें।

माननीय मुख्यमन्त्री ने कहा कि वह अनुरोध पत्र पर हस्ताक्षर कर चुके है एवं अधिनियम त्वरित कारवाही हेतु प्रयासरत हैं। मुख्यमन्त्री ने जय-उत्तराखण्ड के नारे लगाकर विश्वास दिलाया कि वह राज्य आन्दोलनकारियों के साथ खड़े है।
शिष्टमंडल में रविन्द्र जुगराण, ओमी उनियाल, जगमोहन सिंह नेगी, क्रान्ति कुकरेती,खटीमा से धर्मेन्द्र बिष्ट,रामलाल खंडूड़ी, प्रदीप कुकरेती, केशव उनियाल, जयदीप सकलानी, राजीव तलवार, पूरण सिंह लिंगवाल, चन्द्र किरण राणा, राजेश पान्थरी आदि लोग शामिल थे।

इधर शहीद स्मारक में पीड़ित राज्यान्दोलनकारीयों का धरना 11वें दिन भी जारी रहा। आज धरने में बैठने वालों में अम्बुज शर्मा, क्रांति कुकरेती, धर्मेन्द्र बिष्ट,सूर्यकान्त बमराड़ा,विमल जुयाल,राम किशन आदि थे। जबकि समर्थन में शिरकत करने वालों में विनोद असवाल, नवनीत गुसाईं, मुन्नी खंडूरी,संगीता रावत, रेखा शर्मा, निर्मला बिष्ट, मनोज रमोला, हरिंदर सिंह, मनमोहन कंडवाल, चक्रपाणि श्रीयाल ,मुकेश रावतपूरण सिंह ,सुनील बडोनी, कमला खंतवाल, अभय कुकरेती, विकास रावत, धर्मानंद भट्ट,अंकित जैन ,सुरेश नेगी आदि लोग थे।