देहरादून, पृथ्वीनाथ मंदिर में रविंद्र पुरी महाराज के सानिध्य में मंदिर प्रांगण में आम सभा हुई। इसमें नवरात्र पर्व के कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया। दिगम्बर दिनेश पुरी ने बताया कि गुरुवार को नवरात्र की घटस्थापना सुबह 11.30 बजे होगी। अखंड दीप प्रज्वलित होगी। हरियाली के लिए जौ बोया जाएगा। मां भगवती के दुर्गा सप्तशती के पाठ प्रारंभ होंगे। सायं काल में मेला मैया की भजन संध्या होगी। प्रत्येक दिन एक नई जागरण पार्टी मां की महिमा का गुणगान करेगी।
13 अक्टूबर को मध्य रात्रि मंदिर प्रांगण में सामूहिक हवन होगा, जो प्रातः भोर तक चलेगा। 14 अक्टूबर नवमी तिथि की प्रातः में मंदिर में कंजिका पूजन होगा। 14 अक्टूबर को दक्षिण भारत की तर्ज पर मां भगवती का श्रृंगार व आरती होगी। 14 अक्टूबर को मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही डांडिया रास होगा। जिसमें मातृशक्ति लाल व पीली साड़ी पहनकर डांडिया की धुन पर मां भगवती की पूजा-अर्चना करेंगे। मौके पर नवीन गुप्ता, विक्की गोयल, अनुराग अग्रवाल, राजकुमार गुप्ता, दिलीप सैनी, विनोद अग्रवाल, गौरव गोयल, तुषार बंसल, ललित आहूजा, दीपक मित्तल, अमिता गोयल, संजय गर्ग आदि उपस्थित रहे।