देहरादून-जनवरी क़ो मोनाल इन्कलेब बन्जारावाला जनकवि अतुल शर्मा के आवास मे उत्तराखंड आन्दोलनकारी रामलाल खन्डूरी व सुमन भण्डारी द्बारा कविता कैलेण्डर का विमोचन किया गया।
कैलेण्डर जनकवि डा0अतुल शर्मा ने तैयार किया है ।उसमे उनकी कविता इस प्रकार है –
जीवंत कविताएँ जल्द ही जड़े पकड़ लेती है,
और तारीख हो जातीं हैं।
इस अवसर पर राज्य आन्दोलनकारी श्री राम लाल खन्डूरी ने कहा कि यह कविता और यह कैलेण्डर बहुत बड़ा संदेश दे रहा है कि कारोना-काल मे भी सक्रिय रहो । यह कविता कैलेण्डर डा0 अनिल रतूडी ,गिरधर, पण्डित शिवचरण भट्ट,रोहिनी, सुनील यादव, रमेश कुडियाल, दीपक पान्डेय, नवीन सहित बहुत से लोगों को प्रदान किया गया ।
इस अवसर पर कहानीकार रेखा शर्मा व कवयित्री रंजना शर्मा सहित श्री भंन्डारी के साथ रविन्द्र जुगरान जगमोहन सिह नेगी और प्रदीप कुकरेती , सुमन भण्डारी आदि साथी मौजूद थे।

क्यों जन-मानस का विश्वास अब अदालतों से कम होता जा रहा है

#jankavi_atul_sharma