भाजपा प्रदेश अध्यक्ष #मदन कौशिक के विरुद्ध डेढ़ करोड़ रु के भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए देहरादून निवासी एक व्यक्ति #सच्चिदानंद डबराल द्वारा हाईकोर्ट उत्तराखंड में जनहित याचिका दायर की गई है जिसमें उनकी #सीबीआई जांच की मांग की गई है याचिका पर आज सुनवाई होगी।
याचिकाकर्ता ने मदन कौशिक के खिलाफ दायर याचिका में कहा है कि वर्ष 2010 में हरिद्वार विधायक रहते हुए #विधायक निधि से 12 पुस्तकालयों के निर्माण के लिए डेढ़ करोड़ रुपए जारी किए गए थे परंतु यह #पुस्तकालय आज तक नहीं बनाए गए हैं और डेढ़ करोड़ रुपए का भुगतान भी कर दिया गया, जिन स्थानों पर पुस्तकालय दर्शाए गए हैं वहां पर बारातघर निजी आवास धर्मशालाएं आदि हैं उक्त कार्य की कार्यदायी संस्था #ग्रामीण अभियंत्रण सेवा (आरईएस ) थी तथा तत्कालीन इंजीनियर द्वारा बिना अस्तित्व में आए ही इन पुस्तकालयों का निरीक्षण कर तत्कालीन #सीडीओ ने डेढ़ करोड़ रु का पूरा भुगतान भी करवा दिया गया ।
भाजपा को फिर बदलना पड़ेगा उत्तराखंड में सीएम का चेहरा : नवप्रभात
#मदन कौशिक #सीबीआई #विधायक निधि #पुस्तकालय #ग्रामीण अभियंत्रण सेवा #सीडीओ #सच्चिदानंद डबराल
#Madan Kaushik #CBI #Legislative Fund #Library #Rural Engineering Service #CDO #Sachchidanand Dabral