देहरादून, उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष हरीश पाठक ने कहा की आगामी 24-25 जुलाई को दल का अधिवेशन होगा। यह कोटद्वार में हुई दल की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक में तय किया गया था। दल की स्वच्छ परंपरा रही है, दल की संरक्षक मंडल को जिम्मेदारी दी गई थी। दल हित में जो भी फैसला किया जाएगा वह सभी साथियों को मंजूर होगा।
दल के सभी वरिष्ठ साथियों के विचार विमर्श के बाद दल के सर्वोच्च नेता काशी सिंह ऐरी की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें दल के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट को अधिवेशन के लिए संयोजक नियुक्त किया गया और कमेटी में अध्यक्ष समेत दल के पूर्व विधायक डॉक्टर नारायण सिंह जंतवाल, दल के पूर्व अध्यक्ष वीडी रतूड़ी, दल के पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार, दल के पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी, दल के दोनों पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष हरीश पाठक व पंकज व्यास को कमेटी का सदस्य बनाया गया है। अधिकृत रूप से दल के आगामी कार्यक्रमों का संचालन कमेटी की देखरेख में किया जाएगा। 25 अप्रैल तक कमेटी की बैठक बुलाकर अन्य कार्यक्रम की रूप रेखा तय किए जाएगी। तब तक किसी भी साथी को अखबार व मीडिया में जाने से बचना चाहिए। वरिष्ठ साथियों के आपसी विचार-विमर्श का सही रूप में प्रेस में नहीं आ पाया।